नई दिल्‍ली के सुभाष मैदान परेड ग्राउंड में आयोजित दशहरा समारोह के दौरान राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी उपराष्‍ट्रपति हामिद अंसारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्‍यक्ष्‍ा सोनिया गांधी सभी एकसाथ इकट़ठा हुए. यह पहला मौका था जब दशहरे पर एक ही मंच पर ये हस्तियां एक साथ मौजूद थीं. रावण कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतलों के दहन से पूर्व उन्होंने राम-लक्ष्मण को तिलक लगाया.


कमेटी ने नहीं दिया था पीएम को निमंत्रण श्री रामलीला कमेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समारोह में आने का निमंत्रण नहीं दिया था. कमेटी के अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल का कहना है कि वह केवल कांग्रेसी प्रधानमंत्रियों को ही बुलाते हैं. यहां मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी के अलावा राहुल गांधी भी पहुंचे. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हर साल यह त्योहार अपने परिवार के साथ पश्चिम बंगाल में मनाते थे, लेकिन इस बार वह भी सुभाष मैदान पहुंचे. मंच पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद थे.राष्ट्रपति ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने देशवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह बुराई पर अच्छाई की जीत है. कार्यक्रम में राजनीतिक दिग्गजों ने शांति का प्रतीक सफेद कबूतर भी उड़ाया. आयोजकों ने राष्ट्रपति को त्रिशूल, उपराष्ट्रपति को गदा, प्रधानमंत्री को तलवार और कांग्रेस अध्यक्ष को तीर-धनुष भेंट किया. चौकस सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुभाष मैदान नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे से गूंज गया.राजनाथ ने भी जलाया पुतला


लालकिला मैदान में लवकुश रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला में गृहमंत्री राजनाथ सिंह और अभिनेता विवेक ओबेरॉय मौजूद रहे. गृहमंत्री ने तीर चलाकर रावण का पुतला दहन किया. उन्होंने कहा कि विजयादशमी सत्य की जीत का परिचायक है. राम हमारे रोम-रोम में बसे हैं. विवेक ओबेरॉय ने कलाकारों, दर्शकों और आयोजकों को बधाई दी.Hindi News from India News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma