मोदी का अमेरिका दौरे को लेकर इतनी चर्चा बनी हुई है कि अब सभी की निगाहें उन पर टिक गई हैं. अमेरिका में मोदी के स्‍वागत से लेकर कार्यक्रम में आने वालों तक की लिस्‍ट पर खबर आ चुकी है. इसी फेरहिस्‍त में एक और खबर सामने आ गई है. पढ़ें पूरी खबर...

मोदी-हसीना मुलाकात
खबरों के मुताबिक इस महीने न्यूयॉर्क में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और इंडिया के पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात प्रस्तावित है. आपको बता दें कि मई में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनने के बाद यह मोदी और हसीना के बीच पहली मुलाकात होगी.
27 सितंबर को मिलेंगे
संयुक्त राष्ट्र में बांग्लादेश के स्थायी प्रतिनिधि अब्दुल्ला अब्दुल मोमिन ने बताया कि दोनों नेता 27 सितंबर को मुलाकात करेंगे. मोमिन ने बताया महासभा में 27 सितंबर को मोदी छठे वक्ता होंगे, जबकि हसीना आठवीं वक्ता होंगी. अपने भाषण खत्म करने के बाद दोनों नेता मुलाकात करेंगे. हसीना 69वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल होने 22 सितंबर को न्यूयॉर्क पहुंचेंगी.

न्यूज एंकर देंगे नीना का साथ

खबरों के मुताबिक 25 साल की मिस अमेरिका-2014 नीना दावुलूरी मोदी का स्वागत करेंगे. इसके साथ ही भारतीय मूल के पीबीएस न्यूज के मशहूर एंकर हरि श्रीनिवासन भी नीना का साथ देंगे. माना जा रहा है कि आगामी 28 सितंबर को मोदी के स्वागत समारोह में न्यूयार्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डेन में 20,000 से अधिक भारतीय अमेरिकी शामिल होंगे. इसे अमेरिका में किसी भी शासनाध्यक्ष का अब तक का सबसे बड़ा स्वागत समारोह कहा जा रहा है.
सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता देंगे स्पीच
इंडियन अमेरिकन कम्युनिटी फाउंडेशन (IACF) के प्रवक्ता आनंद शाह ने कहा,'दुनिया के सबसे महान लोकतंत्र के लोग दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता को सुनने के लिये बेकरार हैं'. IACF को 400 से अधिक भारतीय अमेरिकी संगठनों का समर्थन हासिल है. शाह ने कहा कि मोदी के सार्वजनिक स्वागत समारोह को लेकर भारतीय अमेरिकियों में काफी उत्साह है. शाह ने कहा,'इस समारोह के टिकट फ्री में मिलेंगे. इस कार्यक्रम का प्रायोजन हजारों व्यक्तियों ने मिलकर किया है. जो अमेरिका और भारत के बीच मजबूत दोस्ती को बढ़ावा देने के लिये इस अभूतपूर्व कार्यक्रम में शामिल होने का उत्साहित हैं.'
लॉटरी से होगा डिसीजन
अमेरिका में मोदी के इस कार्यक्रम के लिये उपलब्ध सीटों के लिये बहुत अधिक आवेदन आये हैं. अब लॉटरी के जरिये डिसीजन किया जायेगा कि मैडिसन स्क्वायर गार्डेन में मोदी को सुनने के लिये कौन लोग बैठेंगे. मोदी के स्वागत समारोह में हजारों आम लोगों के अलावा समुदाय के नेता तथा बड़ी संख्या में निर्वाचित पदाधिकारी मौजूद रह सकते हैं.      

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari