प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार वैश्विक सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेंगे. वह 14 से 16 जुलाई के बीच होने जा रहे ब्रिक्‍स देशों की शिखर सम्‍मेलन में शामिल होने ब्राजील जायेंगे.


पहली बार रूबरू होंगे मोदीइस सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार और ब्रिक्स डेवलपमेंट बैंक और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दे उठाये जा सकते हैं. यह सम्मेलन मोदी के लिए पहला मौका होगा, जिसमें वह ब्रिक्स देशों के शिखर नेतृत्व में रूबरू होंगे. ब्रिक्स में भारत के अलावा ब्राजील, रूस, चीन और साउथ अफ्रीका शामिल हैं. मोदी का यह पहला एक्सपीरियंस होगा जो वह इस स्तर पर चर्चा करने जा रहे हैं. हालांकि सभी की निगांहे इस बात पर टिकी हैं कि मोदी अपनी इस पारी की शुरूआत किस अंदाज से करेंगे.ब्रिक्स का छठा शिखर सम्मेलन
ब्राजील के फोर्टालेजा और ब्राजीलिया में आयोजित यह सम्मेलन ब्रिक्स का छठा शिखर सम्मेलन होगा. प्रधानमंत्री की यात्रा के बारे में जानकारी देते हुये आर्थिक संबंध सचिव सुजाता मेहता ने रविवार को कहा कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का प्रतीकात्मक महत्व है और इसके अपने अलग संदेश हैं. विदेश मंत्रालय में सचिव दिनकर खुल्लर और मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन भी संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे. अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम द्विपक्षीय मुलाकातें करेंगे और ब्रिक्स देशों के अलावा अन्य दक्षिण अमेरिकी देशों के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. मोदी 13 जुलाई को ब्राजील के लिए रवाना होंगे और वापसी में 16 जुलाई को स्वदेश रवाना होंगे.  

Posted By: Satyendra Kumar Singh