IPL 2022 का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू हो रहा है। पहले मैच से पहले ही पिछले साल की चैंपियन सीएसके को बड़ा झटका लगा है। सीएसके और इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर मोईन अली को अभी तक भारत का वीजा नहीं मिला है जिसके कारण वह पहले मैच के लिए टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे।


नयी दिल्ली (पीटीआई)। आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है। मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मैच पिछले साल की उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी। सीजन की शुरुआत में ही सीएसके को एक बड़ा झटका लगा है, दरअसल इंग्लैंड के इस स्टार आलराउंडर मोईन अली को अभी तक भारत का वीजा नहीं मिला है जिसके कारण वह पहले मैच के लिए टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे। बायो बबल का करना होगा पालन


ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट में कहा गया, 'यह पता चला है कि मोईन को अपनी टीम का पहला मैच खेलने का मौका पाने के लिए बुधवार तक मुंबई पहुंचना होगा। मोईन को आईपीएल में खेलने के लिए बायो बबल का पालन करना पड़ेगा जिसके लिए मोईन को तीन दिन का आइसोलेशन पूरा करना होगा, चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमैंट नें यह स्वीकार किया है कि मोईन के पहले मैच खेलने की संभावना बहुत कम है।'मोईन के बिना सीएसके को परेशानी, डेवोन कॉनवे को मिल सकता है मौका

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अगर मोईन समय पर नहीं पहुंचते हैं, तो उनकी जगह न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को मौका मिलने की संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया कि सीएसके को मोईन के बिना अपने पहले मैच में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि मोईन की ऑफ स्पिन नाइट राइडर्स की तिकड़ी वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा और सुनील नरेन के खिलाफ घातक साबित हो सकती थी।सीएसके को खिताब जीताने में की थी मददमोईन ने अपनी टीम को चौथा आईपीएल खिताब जीताने में काफी मदद की थी। सीएसके ने इस साल हुई मेगा ऑक्शन में महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा और रुतुराज गायकवाड़ के साथ- साथ मोईन को भी रिटेन किया था। मोईन ने पिछले साल आईपीएल में सीएसके के लिए 15 पारियों में 357 रन बनाए, जबकि उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से 15 मैचों में छह विकेट भी लिए थे।

Posted By: Kanpur Desk