- जल्द ही बीच रोड से हट जाएगी मोहद्दीपुर पुलिस चौकी

- नई पुलिस चौकी बनकर हो चुके हैं तैयार

GORAKHPUR: मोहद्दीपुर में पुलिस चौकी के कारण लगने वाले जाम से जल्द ही लोगों को मुक्ति मिल जाएगी। पुलिस चौकी की वजह से मोहद्दीपुर में लगातार लगने वाले जाम के मद्देनजर चारफाटक पर नई पुलिस चौकी बनवाई है, जो लगभग तैयार हो गई है। 10 से 15 दिसंबर के बीच यह चौकी नई जगह शिफ्ट हो जाएगी। पुलिस चौकी को हटाने के लिए पिछले कई साल से यहां आंदोलन भी हो चुके थे। काफी लड़ाई और आंदोलन के बाद एक साल पहले जीडीए बोर्ड ने इसे हटाने की स्वीकृत दी थी। उसके बाद जीडीए ने चार फाटक रोड पर इस पुलिस चौकी के निर्माण का कार्य शुरू कराया गया था।

मोहद्दीपुर के चौड़ीकरण की बारी

जीडीए को एक साल पहले शहर के तीन चौराहों के चौड़ीकरण की जिम्मेदारी मिली थी। इस पर जीडीए तीन करोड़ रुपए खर्च करने वाला है। इसमें यूनिवर्सिटी चौराहा चौड़ा हो गया है, जबकि पैडलेगंज का काम भी करीब 95 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। वहीं मोहद्दीपुर में 80 प्रतिशत काम हो चुका है, पुलिस चौकी शिफ्ट न होने से यहां का काम पेंडिंग पड़ा हुआ है। जीडीए एक्सईएन ओमचंद का कहना है कि बीच रोड आ रही पुलिस चौकी जैसे ही शिफ्ट होगी, पुरानी पुलिस चौकी को गिराकर रूका हुआ काम शुरू कर दिया जाएगा। गिट्टी बिछा दी गई है, केवल तारकोल बिछाया जाना है। चौकी हटने के बाद मोहद्दीपुर चौराहा 50 फीट चौड़ा हो जाएगा। इसके साथ ही मोहद्दीपुर से गुंरूग तिराहे तक रोड चौड़ीकरण का रुका हुआ काम शुरू हो जाएगा।

नई पुलिस चौकी बन कर तैयारी हो गई है। दिसंबर के मध्य तक पुलिस शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है।

हेमंत कुटियाल, एसपी सिटी

पुलिस चौकी बन कर तैयार हो गई है। इसको शिफ्ट कराने के लिए एसपी ऑफिस पत्र भेज दिया गया है। जिसमें पुलिस को शिफ्ट कराने की मांग की गई है।

ओमचंद, एक्सईएन, जीडीए

Posted By: Inextlive