पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ ने अपनी टीम में हो रही धोखाधड़ी को जग-जाहिर कर दिया है। आसिफ का पीसीबी पर आरोप है कि वह अपने गेंदबाजों को कागज पर करीब 10 साल छोटा दिखाते हैं। इस समय जो 17-18 साल के गेंदबाज हैं वह असल में 27-28 के हैं।

कराची (पीटीआई)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा तेज गेंदबाज अपने जन्म प्रमाण पत्र के मुताबिक 9 से 10 साल बड़े हैं। यह कहना है पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ का। आसिफ ने पीसीबी पर बड़े गंभीर आरोप लगाए हैं। इस सप्ताह माउंट माउंगानुई में पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की 101 रन की हार के बाद आसिफ ने अपनी बात कही है। आसिफ ने अपने हमवतन कामरान अकमल के यूट्यूब चैनल पर कहा, "मौजूदा पाक सीमर काफी बूढ़े हैं। कागज पर उनकी उम्र 17-18 साल लिखी जाती है, लेकिन वे वास्तव में 27-28 साल के हैं।"

5 ओवर के बाद थक जाते
आसिफ ने कहा, "उनके पास 20-25 ओवर फेंकने का लचीलापन नहीं है। वे नहीं जानते कि शरीर को कैसे मोड़ना है और वे थोड़ी देर बाद कठोर हो जाते हैं। वे 5-6 ओवर की गेंदबाजी के बाद मैदान पर खड़े नहीं हो पाते हैं।' अपने समय के बेहतरीन सीमरों में से एक, आसिफ का करियर स्पाॅट फिक्सिंग के चलते खत्म हो गया था। न्हें ICC द्वारा इंग्लैंड में 2010 के स्पॉट फिक्सिंग कांड में लिप्त होने के लिए पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था।

मौजूदा सीमर्स से निराश हैं आसिफ
पाकिस्तान क्रिकेटर के लंबे समय तक चले जाने के बाद, आसिफ राष्ट्रीय टीम में तेज गेंदबाजों को देखकर निराश है, जिसमें कभी वसीम अकरम, वकार यूनुस और इमरान खान जैसे दिग्गजों का वर्चस्व था। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि 5-6 साल हो गए होंगे जब पाकिस्तान के एक तेज गेंदबाज ने एक मैच में 10 विकेट लिए हों। न्यूजीलैंड में पिचों को देखने के बाद हम सलामी देते थे। गेंद को तेज गेंदबाज के रूप में छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं था। मैंने कभी भी पांच विकेट लेने से पहले गेंद को नहीं छोड़ा।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari