पाकिस्तान टीम के केप्टन मुहम्मद हफीज ने आइसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप टूर्नामेंट के लीग चरण में ही पाकिस्तान के बाहर होने के बाद टीम के केप्टन के पद से इस्तीफा दे दिया है.


इस्तीफा देने के लिए कहा गयामुहम्मद हफीज ने आइसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप टूर्नामेंट के लीग चरण में ही पाकिस्तान के बाहर होने के बाद थर्सडे को टीम के केप्टन के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नजम सेठी के साथ बैठक के बाद यह घोषणा की. इससे यह कयास लगाए जा रहे हैं उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा गया. टेस्ट और वनडे की भी उप कप्तानी छोड़ी


33 वर्षीय हफीज ने जल्दबाजी में बुलाए गए प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह उनका खुद का फैसला है. हफीज ने कहा, 'मैं टीम के लचर प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेता हूं. हमसे काफी उम्मीदें की गयी थीं. मुझे इस्तीफा देने के लिए किसी ने मजबूर नहीं किया. मेरा मानना है कि ऐसा करना जायज है, क्योंकि केप्टन के तौर पर टीम के अच्छे और बुरे प्रदर्शन के लिए मैं जिम्मेदार हूं.' हफीज ने कहा कि वह टेस्ट और वनडे टीम की उप कप्तानी भी छोड़ रहे हैं. खराब प्रदर्शन के लिए माफी मांगी

हफीज को मई, 2012 में मिस्बाह उल हक के केप्टेंसी छोडऩे के बाद ट्वेंटी-20 टीम की कमान सौंपी गई थी. पाकिस्तानी टीम के टी-20 विश्व कप के नॉकआउट दौर में नहीं पहुंच पाने के बाद हफीज ने देशवासियों से टीम के खराब प्रदर्शन के लिए माफी मांगी थी. 36 टेस्ट, 146 वनडे और 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हफीज ने कहा कि वह बतौर खिलाड़ी तीनों प्रारूपों के लिए उपलब्ध हैं.Hindi news from Sports news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma