भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बताया कि वह जहीर खान और वसीम अकरम की गेंदबाजी के कायल थे। भारत-पाक मैच में इनकी गेंदबाजी देखना काफी अच्छा लगता था।

नई दिल्ली (एएनआई)। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मंगलवार को खुलासा किया कि जहीर खान और वसीम अकरम ने उनकी गेंदबाजी को बेहतर बनाने में काफी मदद की है। शमी ने इस बात का जिक्र मनोज तिवारी के साथ इंस्टाग्राम लाइव के दौरान किया। शमी ने लाइव चैट के दौरान कहा, 'जब हम बड़े हो रहे थे, तो हम भारत और पाकिस्तान के बीच का मैच देखा करते थे। बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर महान थे। मुझे सचिन और सहवाग की जोड़ी काफी पसंद थी।'

जहीर और अकरम थे फेवरेट

शमी ने आगे कहा, "जब गेंदबाजी की बात आती है, तो मैं जहीर खान को देखता था। वहीं जब भारत और पाकिस्तान का मैच होता था तो मुझे वसीम अकरम पसंद थे। जहीर और अकरम दोनों बाएं हाथ के गेंदबाज थे।" बता दें आईपीएल में शमी को अकरम का साथ मिल चुका है। शमी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं उन्हें वसीम अकरम से सीखने का मौका मिला क्योंकि पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज केकेआर के गेंदबाजी कोच हुआ करते थे।

अकरम ने काफी कुछ सिखाया

शमी को जहीर से भी सीखने का मौका था, क्योंकि दोनों ने आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल में एक साथ खेला है। शमी कहते हैं, 'जब मैं केकेआर में आया, तो मुझे क्रिकेट से जुड़े कौशल और मूल्य का एहसास हुआ। मैंने वसीम अकरम को टेलीविजन पर देखा था। मगर तब उन्हें सामने देखकर काफी कुछ सीखा। वसीम भाई मेरे पास आए, और उन्होंने मेरे साथ बातचीत शुरू की और उन्होंने मुझे गेंदबाजी के बारे में बताना शुरू कर दिया।' शमी कहते हैं, अकरम ने उन पर काफी भरोसा किया था, उन्हें एहसास था कि मैं क्या हूँ, मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। आप के पास अगर कोई अनुभवी हो तो आपको शर्म नहीं करनी चाहिए और अधिकतम चीजें सीखने की कोशिश करनी चाहिए।"

जहीर के पास भी काफी अनुभव

जहीर को लेकर शमी कहते हैं, 'जहीर भाई और मैं एक साथ ज्यादा नहीं खेले, लेकिन जब भी मुझे उनसे बात करने का मौका मिला, वह बहुत मददगार थे। मैंने दिल्ली की टीम के साथ आईपीएल के दौरान उनके साथ समय बिताया, जहीर भाई बहुत अनुभवी हैं, मैं बस सीखना चाहता था। नई गेंद के साथ गेंदबाजी के बारे में कैसे जाना जाए।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari