पहली बार क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर पांच सौ रूपए का पुरस्‍कार पाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज को कल हुए आईपीएल ऑक्‍शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने जब करीब ढाई करोड़ में खरीदा तो वे स्‍तब्‍ध रह गए। उनके लिए ये वो सपना पूरा होने जैसा था जो उन्‍होंने अभी देखा भी नहीं था। अब वो इस रकम से सबसे पहले क्‍या करेंगे आइये जानें।

पिता के लिए खरीदेंगे घर
मोहम्मद सिराज को 2017 के आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ में खरीदा है। तेज गेंदबाज सिराज को ये तोहफा उनके फर्स्टक्लास क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी के चलते मिला है। सिराज इस उपलब्धि से बेहद खुश और हैरान है। वे इस रकम से अपने पिता के लिए एक शानदार इलाके में बेहतरीन मकान खरीदना चाहते हैं। सिराज का कहना है कि उनके खेल को आगे बढ़ाने के लिए उनके टैंपो चालक पिता ने बहुत संघर्ष किया है। उनके पास भले ही पैसे कम होते थे पर वो हर हाल में उनके लिए पेस बॉलिंग के लिए जरूरी महंगे स्पाइक्स का इंतजाम करते थे। ऐसे में अब उनकी बारी है पिता को खुशी और आराम देने की।

पहली बार पांच सौ रूपए मिले थे
नीलामी में 2.6 करोड़ की प्राइज मिलने से हैरान सिराज ने बताया कि पहली बार जब क्रिकेट खेलेते हुए उन्हें 500 रूपए मिले थे तब वे बेहद खुश हुए थे। ये रकम तो उनके लिए बहुत बड़ी है। उस वाकये को याद करने पर सिराज कहते हैं कि एक क्लब मैच में उन्होंने 25 ओवर में 20 रन दे कर विपक्षी टीम के नौ विकेट चटका दिए थे। इस पर खुश हो कर उनके मामा ने, जो टीम के कप्तान भी थे, उनको 500 रुपए दिये थे। सिराज का पिछला घरेलू सत्र बेहद शानदार गया था। उसी की बदौलत उन्हें भारत ए और शेष भारत की टीम में भी शामिल किया गया है।  
क्रिकेट के इन 5 स्टार्स को आईपीएल 10 में नहीं मिला कोई खरीददार
IPL नीलामी : 30 गुना कीमत में कुली के बेटे को खरीदा किंग्स इलेवन पंजाब ने
देखिए IPL की पिच पर कैसे बिकते हैं क्रिकेटर्स, जानें नीलामी की पूरी प्रक्रिया

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth