Mohan Yadav CM of MP: 3 राज्‍यों में 3 दिसम्‍बर को चुनाव जीतने के बाद से भाजपा अपने मुख्‍यमंत्रियों का नाम फाइनल करने में काफी समय ले रही थी। काफी इंतजार के बाद सोमवार को मध्‍य प्रदेश के नए सीएम का नाम सबसे सामने आ चुका है और वो हैं उज्जैन दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से विधायक मोहन यादव।

भोपाल (आईएएनएस): Mohan Yadav CM of MP: मध्‍य प्रदेश में आखिरकार सीएम पद की रेस पूरा होने का इंतजार सोमवार को खत्‍म हो गया। भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई ने सोमवार को मोहन यादव को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा कर दी है। पार्टी की विधायक दल की बैठक में यह बड़ा फैसला आया है, जिसे जानकर तमाम लोग आश्चर्य में हैं। दरअसल नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और कई अन्य दिग्गज समेत निवर्तमान सीएम शिवराज सिंह चौहान की जगह लेने की दौड़ में थे, लेकिन बाजी मोहन यादव ने जीत ली है।

कब और कहां से पहली बार बने विधायक
मोहन यादव (58) ने उज्जैन दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीता। उन्होंने 2013 में पहला विधानसभा चुनाव जीता और 2023 सहित लगातार तीन चुनाव जीते। 2020 में जब भाजपा कमल नाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को गिराकर सत्ता में वापस आई, तो यादव को मध्य प्रदेश का उच्च शिक्षा मंत्री बनाया गया। यादव ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत उज्जैन विश्वविद्यालय में भाजपा की छात्र शाखा एबीवीपी से की थी। 1988 में उन्हें एबीवीपी का प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया गया।

लो-प्रोफ़ाइल लेकिन बेहतरीन संपर्कों वाले नेता माने जाते
उन्हें जबरदस्‍त कॉन्‍टैक्‍ट्स वाला लो-प्रोफ़ाइल भाजपा नेता माना जाता है। कुछ घंटे पहले तक वह सीएम पद के संभावित उम्मीदवारों की सूची में भी नहीं थे। तभी तो जैसे ही उनके नाम पर मुहर लगी, बहुत सारे नेता और आम लोग चौंक से गए। इसके साथ ही करीब दो दशक तक मध्य प्रदेश पर शासन करने वाले और खुद को एमपी में सबसे मजबूत नेता के रूप में स्थापित करने वाले शिवराज सिंह चौहान का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो गया।

Posted By: Chandramohan Mishra