--सेंट्रल मोहर्रम कमेटी ने जुलूस के लिए समय और रूट निर्धारित किया

--तय समय में जुलूस निकालने की अपील, ¨हदपीढ़ी से सुबह आठ बजे निकलेगा जुलूस

रांची: मोहर्रम नवमी का जुलूस आज निकलेगा। रांची सेंट्रल मोहर्रम कमेटी ने मोहर्रम के जुलूस का समय की घोषणा कर दी है। सोमवार को सभी अखाड़ों का जुलूस सुबह आठ बजे अपने-अपने क्षेत्रों से निकलेगा जो कि निर्धारित मार्गो से होते हुए कर 11.30 बजे से 12.30 बजे तक उर्दू लाइब्रेरी पहुंचेगा। यहां से पुन: जुलूस वापस अपने-अपने क्षेत्र लौट जाएगा। वहीं, पहलाम का जुलूस शनिवार को निकाला जाएगा।

हिंदपीढ़ी से सुबह 8 बजे

धौताल अखाड़ा ग्वालटोली हिंदपीढ़ी रांची से सुबह 8.00 बजे मल्लाह टोली, मेन रोड, अल्बर्ट एक्का चौक, शहीद चौक, गांधी चौक होते हुए महावीर चौक धौताल इमामबाड़ा लगभग 10.00 बजे पहुंचेगी। भीठा, चंदवे वे कोंगे, जयपुर अपने क्षेत्र से सुबह 9.00 बजे निकलकर 10.30 बजे तक महावीर चौक धौताल इमामबाड़ा पहुंचेगी। वहां से धौताल अखाड़ा सभी जुलूस को लेकर शहीद चौक 11.00 बजे सुबह, और अल्बर्ट एक्का चौक 12.00 बजे तक पहुंचेगी। बरियातू मोराबादी, एदल हातो का जुलूस सुबह 9.00 बजे निकलकर अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए 12.00 बजे तक अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचेगी। हरमू, पुरानी रांची, पहाड़ी टोला, गाड़ी खाना का जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से सुबह 9.00 बजे निकल कर मेन रोड कोतवाली होते हुए 11.00 बजे शहीद चौक पहुंचेगी। वहां संयुक्त रूप से धो ताल अखाड़ा के साथ अलबर्ट एक्का चौक 12.00 बजे पहुंचेगी।

एक बजे मिलेंगे अखाड़े

धौताल अखाड़ा, इमाम बख्श अखाड़ा का मिलन लेक रोड मिलन चौक पर दिन के 1.00 बजे होगा। धोताल अखाड़ा, इमाम बख्श अखाड़ा के खलीफा के नेतृत्व में विधिवत तरीके से मेन रोड से होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक 2.00 से 3.00 के बीच पहुंचेगी। शहीद चौक श्रद्धानंद रोड होते हुए 5.00 से 6.00 के बीच महावीर चौक पहुंचेगी। वहां से सभी जुलूस रात्रि 8.00 से 10.00 के बीच अपने-अपने क्षेत्रों में निर्धारित मार्ग से वापस होगी। कर्बला एवं इमामबाड़ा में न्याज फातिहा के बाद मध्यरात्रि के बीच जुलूस का समापन होगा। धौताल अखाड़ा का समापन कांके बिठा स्थित अली मैदान धौताल कर्बला में न्याज फातिहा के बाद होगा।

---

ध्यान रखें:

कोई भी अखाड़ा आग, मरकरी, पेट्रोल, के द्वारा खेल प्रदर्शन नहीं करेंगे।

निर्देश : प्रत्येक अखाड़ा धारी खलीफा अपने अपने अखाड़े से चुने गए पांच व्यक्ति द्वारा जुलूस का संचालन विधिवत रूप से करेंगे।

-अपने-अपने अखाड़ों में प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था रखेंगे।

- नशीली दवा या शराब पीने वालों को घोल में शामिल नहीं होने देंगे।

-जुलूस में आपसी इत्तेहाद बनाने एवं अनुशासन का पूरा ख्याल रखेंगे।

-जुलूस में किसी का नाचने पर पाबंदी होगी।

-जुलूस निर्धारित मार्ग पर ही लेकर चलेंगे।

-किसी तरह की समस्या होने पर अपने खलीफा को खबर करेंगे।

-खलीफा की जिम्मेदारी होगी कि इसकी सूचना सेंट्रल मुहर्रम कमेटी को देंगे।

ऐसे नारों से परहेज करेंगे जिससे किसी दूसरे धर्म का आस्था को ठेस पहुंचता हो।

-------

Posted By: Inextlive