JAMSHEDPUR: सीबीएसई की ओर से आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानि नीट-2018 के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिए गए। लौहनगरी का मोहित दास सिटी टॉपर बना है। उलियान कदमा निवासी मोहित दास की ऑल इंडिया रैंकिंग 135 है। कुल 650 अंक के साथ अपनी कैटगरी में उसकी 20वीं रैंकिंग है। वहीं, दूसरे स्थान पर रहे अभिमन्यु शोम को ऑल इंडिया रैंकिंग 1168 मिली है। इनके अलावा अन्य बेहतर रैंकिंग हासिल करनेवाले छात्र-छात्राओं में प्रीति कुमारी, पूर्णिमा टुडू, शिवानी, छवि आनंद, अर्जुन गुप्ता, पूर्वा रुचिर, ओमकार सहित अन्य सैकड़ों छात्र शामिल हैं। एक अनुमान के अनुसार शहर के दो सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने नीट-2018 में सफलता दर्ज की है। शहर के ढाई हजार से अधिक छात्रों ने देशभर के सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस व एमडीएस पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए इस परीक्षा में शिरकत की थी।

शहर के टॉप फाइव

1. मोहित दास-एआइआर 135

2. अभिमन्यु शोम

3. प्रीति कुमारी

4. पूर्णिमा टुडू

5. शिवानी

Posted By: Inextlive