पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने कहा है कि डीजल की कीमतें छह महीने में नियंत्रणमुक्त हो जाएगी. मगर यह डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी पर निर्भर करेगा. सरकार ने इसी साल जनवरी में डीजल के दाम में हर महीने 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने की तेल मार्केटिंग कंपनियों को मंजूरी दी थी. मगर मौजूदा कीमत पर हर महीने वृद्धि से अंडर रिकवरी खत्म होने में 19 महीने लगेगा.


एकमुश्त वृद्धि से इनकारकेपीएमजी के एनर्जी कॉन्क्लेव में मोइली ने कहा कि डीजल के दाम में मौजूदा नीति के हिसाब से ही हर महीने वृद्धि होगी. तेल कंपनियों का नुकसान कम करने के लिए इसके दाम में एकमुश्त 3-4 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि से उन्होंने इन्कार किया. सरकार नियंत्रित दाम पर डीजल की बिक्री से तेल कंपनियों को फिलहाल 9.28 रुपये का घाटा हो रहा है. मोइली ने उम्मीद जताई कि अगले कुछ महीनों में डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति और सुधरेगी. साथ ही कच्चे तेल के दाम भी घटेंगे. इससे डीजल की अंडररिकवरी भी जल्द खत्म हो जाएगी.33 में ये 19 ब्लॉक ही कंपनियों कोतेल एवं गैस ब्लॉकों की नीलामी के बारे में उन्होंने कहा कि नेल्प के 10वें दौर की नीलामी जनवरी 2014 में होगी. इससे घरेलू उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी. नई उत्खनन व लाइसेंसिंग नीति [नेल्पp> Posted By: Satyendra Kumar Singh