- परिजनों के साथ कर रही थीं यात्रा, विरोध पर झगड़ने पर आमादा

- शिकायत पर इटावा में ट्रेन की चे¨कग, हत्थे नहीं चढ़े शोहदे

टूंडला: ट्रेनों में छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है। शनिवार शाम दिल्ली से लखनऊ जा रही गोमती एक्सप्रेस में सफर कर रही छात्राओं से उनके परिजनों के सामने युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर युवक झगड़ने पर भी आमादा हो गए। परिजनों की शिकायत पर रेलवे प्रशासन ने इटावा पर ट्रेन रुकवा कर शोहदों की तलाश की, लेकिन वे ट्रेन के रुकते ही गायब हो गए।

घटना शनिवार शाम की है। दिल्ली से लखनऊ जा रही गोमती एक्सप्रेस में औरैया के दिबियापुर निवासी एक परिवार यात्रा कर रहा था। इस परिवार में दो छात्राएं भी थीं। चेयरकार डी टू में सीट नंबर 29 से 33 एवं 37 इनके नाम से आरक्षित थे। बताया जाता है फीरोजाबाद से ट्रेन आगे बढ़ी, तो कुछ युवकों ने छात्राओं से छेड़छाड़ कर दी। परिजनों ने विरोध किया, तो युवक झगड़ने पर आमादा हो गए। इस दौरान परिजनों ने सहायक यातायात प्रबंधक (डीटीएम) टूंडला को फोन कर पूरी घटना से अवगत कराया। डीटीएम ने इटावा पर तैनात कंपनी कमांडर आरपीएफ डीके शर्मा को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। कंपनी कमांडर ने इटावा पर ट्रेन के रुकते ही ट्रेन में चे¨कग शुरू की, लेकिन युवक नहीं मिले। बताया जाता है युवक पहले ही इधर-उधर हो गए। पीडि़त परिवार रिपोर्ट दर्ज कराए बगैर ही औरैया रवाना हो गया।

Posted By: Inextlive