अब आप को अपने आईफोन के प्रति एडिक्ट होने से बचाने के लिए एक नई एप लांच की गई है जानिए क्या करती है ये एप...


बचाएगी एडिक्शन सेलोगों में आईफोन का क्रेज और एडिक्शन बहुत ज्यादा है इसीलिए आईफोन यूजर्स को अपने फोन का एडिक्ट होने से रोकने के लिए 'मोमेंट एप' लांच की गई है. ये एप आपको डिजिटल एडिक्शन से बचाएगी और मेजर करेगी कि एक दिन में आपने अपना आईफोन कितनी बार यूज किया है. अगर आप लाख कोशिश करने के बाद भी अपने आईफोन से दूर नहीं रह पा रहे हैं, तो आपको ये एप जरूर चेक करनी चाहिए. नई आईओएस एप 'मोमेंट' इस बात का दावा करती है कि ये लोगों अपने आईफोन से दूर रखने में मददगार होगी और उनके फोन यूज को लिमिट करेगी. कैसे करेगी काम
मोमेंट के काम करने की बात करें तो यह ऐप आपके आईफोन के बैकग्राउड पर हमेशा रन करेगी और आपके डेली यूज को काउंट करने के साथ ही आपको यह भी बताएगी कि आपने अपने फोन पर कितना टाइम स्पेंट किया. इस ऐप की खास बात ये है कि आप इसमें अपने एकॉर्डिंग यूसेज लिमिट को सेट कर सकते हैं कि लिमिट क्रास होते ही आपका फोन स्विच ऑफ हो जाएगा. वहीं ये ये एप आपको बार-बार इस बात के लिए भी मोटीवेट करेगी कि आप अपने आईफोन से वक्त निकाल कर अपनी लाइफ एनजॉय करें. वहीं एप के डिजाइनर केविन होलेश ने इस एप के बारे में अपने ब्लॉग पर पोस्ट करते हुए लिखा है, "मैंने ये एप अपने आपको सही दिशा में रखने के लिए डिजाइन की है और ऑटोमेटिकली ये एप मेरे डेली आईफोन यूज को ट्रेक करते हुए मुझे वॉर्न करती रहेगी जब मैं अपने फोन का ज्यादा यूज करूंगा"

Posted By: Subhesh Sharma