-प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है पीडि़त छात्रा

PRAYAGRAJ: ऑनलाइन पेमेंट में जरा सी असावधानी आपको लाखों का चूना लगा सकती है। ऐसा ही एक मामला आया है, जब एक प्रतियोगी छात्रा से यूपीआई पिन पूछ उसके अकाउंट से एक लाख रुपए की रकम उड़ा ली गई। मामला कर्नलगंज एरिया का है और पुलिस को तहरीर दे दी गई है।

ऑनलाइन किया था ऑर्डर

पुलिस की दी गई तहरीर के मुताबिक जीरो मॉडल हाई स्कूल मध्य प्रदेश निवासी आकृति पांडेय प्रतियोगी छात्रा है। वह जानकीपुरम कॉलोनी नियर ब्लड बैंक ट्रैफिक चौराहा के पास रहती है। करीब 15 दिन पहले एक ऑनलाइन स्टोर से सामान ऑर्डर किया था। ड्यू डेट बीत जाने के बाद भी जब सामान की डिलीवरी नहीं हुई तो उन्होंने कस्टमर केयर में फोन किया। कस्टमर केयर द्वारा बताया गया कि ऑर्डर को कैंसल कर दिया है। इस पर आकृति ने पेमेंट वापस करने को कहा। इस पर कस्टमर केयर से कहा गया कि छह घंटे में पेमेंट वापस हो जाएगा।

दो घंटे बाद आई कॉल

शिकायत करने के दो घंटे बाद एक नंबर से कॉल आया और मैसेज फॉरवर्ड करने को कहा गया। इसी दौरान फोन पर यूपीआई पिन की जानकारी ली गई। यूपीआई पिन बताते ही छात्रा के अकाउंट से तीन से चार बार में एक लाख रुपए कट गए। अब साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।

Posted By: Inextlive