अरब सागर में चक्रवात तथा पूर्वी भारत में लो प्रेशर की वजह से उत्तर से दक्षिण भारत में भारी बारिश के आसार बने दिख रहे हैं। इसके अलावा मौजूदा हालात में दक्षिण पश्चिम मानसून के लौटने के भी आसार बन गए हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून के लौटने के लिए अनुकूल हालात बनने के आसार हैं। मौजूदा मौसमी हालातों के अनुसार 6 अक्टूबर से मानसून उत्तर पश्चिम की तरफ से लौटना शुरू हो जाएगा। अगले 12 घंटों के दौरान अरब सागर की तरफ से तट की ओर चक्रवातीय हवाओं के टकराने के आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि इसका भारतीय तटों से टकराने की आशंका नहीं है।

Depression over northeast Arabian Sea off Gujarat coast lay centred at 1730 hrs IST of today, the 30th September, 2021. To intensify into a Deep Depression over northeast Arabian Sea during next 12 hours. pic.twitter.com/1rJmRVBcnS

— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 30, 2021


दक्षिण भारत भी बारिश की चपेट में
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बिहार, झारखंड तथा उससे लगे पश्चिम बंगाल के इलाकों में लो प्रेशर बनता दिख रहा है। बंगाल की खाड़ी की तरफ से पूर्वा हवाएं आंध्र प्रदेश के तट की ओर अगले दो से तीन दिनों तक चलती रहेंगी। वर्तमान मौसमी हलचलों की वजह से सौराष्ट्र, कच्छ, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम तथा झारखंड के इलाकों में भारी बारिश होगी। इसके अलावा दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के राज्यों तमिलनाडु, केरल तथा कर्नाटक के इलाके भी बारिश की चपेट में रहेंगे।

Depression over North East Arabian Sea,is moving away from Gujarat coast and hence will not hit the Indian coast. It is very likely to move west-northwestwards and intensify into a Deep Depression then into a Cyclonic Storm over northeast Arabian Sea. pic.twitter.com/dvlNDwWQvL

— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 30, 2021

Posted By: Satyendra Kumar Singh