बंगाल की खाड़ी तथा अरब सागर में चक्रवातीय हलचल नजर आ रही है। दोनों सागरों से लगे दक्षिण के इलाकों में मूसलाधार बारिश के आसार बने हुए हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार से देश के कुछ हिस्सों से दक्षिण पश्चिम मानसून लौटना शुरू हो जाएगा। बंगाल की खाड़ी से लगे तमिलनाडु तथा आसपास के इलाकों में चक्रवातीय हलचल नजर आ रही है। इसके अलावा लक्षद्वीप, तमिलनाडु तथा केरल के इलाके तथा अरब सागर में भी अन्य चक्रवातीय हलचल दिख रही है।

The Depression (remnant of Cyclonic Storm &Shaheen&य) over north Oman and adjoining United Arab Emirates (UAE) moved west-southwestwards and further weakened into a Well Marked Low Pressure area and lay centred at 1730 hrs IST of today, the 4th October, 2021 over the same region. pic.twitter.com/HhKynus6VQ

— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 4, 2021


पश्चिम तटीय प्रदेशों में भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि तमिलनाडु, केरल तथा कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग की चेतावनी है कि इन राज्यों के कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश होगी। इसके अलावा कोंकण, गोवा तथा महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। इन इलाकों में कहीं-कहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं।

A cyclonic circulation lies over Sub-Himalayan West Bengal & neighbourhood and extends upto 4.5 km above mean sea level. Under its influence; isolated heavy to very heavy falls over Assam, Meghalaya &isolated heavy falls over Sub-Himalayan West Bengal & Sikkim during next 24 hrs pic.twitter.com/QGbRYomD9K

— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 4, 2021

Posted By: Satyendra Kumar Singh