उत्तर प्रदेश तथा बिहार में लो प्रेशर बनने की वजह से पूर्वी मध्य तथा उत्तर पूर्वी भारत में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश तथा उससे लगे बिहार के इलाके में लो प्रेशर एरिया बनता नजर आ रहा है। इससे उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड तथा बंगाल की खाड़ी से लगे पश्चिम बंगाल के इलाके में चक्रवातीय संचरण के आसार बने हुए हैं। ऐसे में मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पूर्वी, मध्य तथा उत्तर पूर्व भारत में भारी बारिश चार से पांच दिनों के दौरान भारी बारिश होगी।पूर्वी, मध्य तथा उत्तर पूर्व में भारी बारिश
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले दो दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा उससे लगे आसपास के इलाकों में भारी बारिश होगी। इसके अलावा उत्तरी महाराष्ट्र, केरल, कोंकण, गोवा, कर्नाटक तथा तटीय केरल के हिस्सों में अगले तीन दिनों के दौरान भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ तथा दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ गरज-चमक की आशंका है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh