झारखंड तथा आसपास के इलाकों में लो प्रेशर की वजह से चक्रवातीय हलचल नजर आ रही है। इसकी वजह से पूर्वी तथा उत्तर पश्चिम के राज्य भारी बारिश की चपेट में रहेंगे।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक मानसून अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर बना रहेगा। झारखंड तथा उसके आसपास के इलाकों मेंं लो प्रेशर बना हुआ है। इसकी वजह से इन इलाकों में चक्रवातीय हलचल नजर आ रही है। अगले तीन दिनों के दौरान यह पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर ओड़िशा, छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश की ओर बढ़ने लगेगा।

Fairly widespread to widespread Rainfall with Isolated very heavy falls are likely over Gangetic West Bengal & Odisha on 21st; isolated heavy falls on 22nd
September, 2021 and decrease in rainfall activity thereafter. pic.twitter.com/Poku6R3pyS

— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 21, 2021


पश्चिम बंगाल तथा ओड़िशा में भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि राजस्थान तथा आसपास के इलाकों में चक्रवातीय हलचल नजर आ रहा है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गंगा से लगे पश्चिम बंगाल के इलाके तथा ओड़िशा में भारी बारिश होगी। इसके अलावा राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश पंजाब तथा हरियाणा के इलाके भारी बारिश की चपेट में रहेंगे। मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के इलाके भी बारिश की चपेट में रहेंगे।

Weather Forecast and Warning Video for next 24 hours Dated 21.09.2021 pic.twitter.com/1JXFckE3rr

— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 21, 2021

Posted By: Satyendra Kumar Singh