आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके तथा बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से यूपी हरियाणा तेलंगाना मध्य प्रदेश तथा राजस्थान में आंधी-तूफान के साथ बारिश के आसार हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी लगातार जारी है। वर्तमान में यह उत्तरकाशी, नजीबाबाद, आगरा, ग्वालियर, रतलाम तथा भरूच से होकर गुजर रहा है। तटीय आंध्र प्रदेश तथा इसके आसपास के इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनता नजर आ रहा है।

Weekly Weather Video (Hindi) 06-10-2022
Facebook link: https://t.co/7dYIGskDdS
Youtube link: https://t.co/eFG0vQQ9MD

— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 6, 2022


उत्तराखंड में भी हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि तटीय आंध्र प्रदेश से चक्रवातीय संचरण उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ तथा मध्य प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश तथा राजस्थान के इलाकों में अगले दो दिनों के दौरान आंधी-तूफान तथा गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। आंधी-पानी की चपेट में उत्तराखंड तथा विदर्भ के इलाके भी रहेंगे।

Daily Weather Video (Hindi) 06.10.2022:
YouTube Link: https://t.co/YQ6GuOEVZv
Facebook Link: https://t.co/nInnEKFzRO#heavyrain #heavyrainUP #heavyrainUttarakhand

— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 6, 2022


तटीय इलाकों में भारी बरसात होगी
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, तेलंगाना, कोंकण तथा गोवा के इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अंडमान निकोबार द्वीप समूह तथा ओड़िशा में भी अगले दो दिनों के दौरान बरसात के आसार नजर आ रहे हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh