भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दक्षिण पश्चिम मानसून के केरल में अगले दो से तीन दिनों के दौरान पहुंचने के आसार बनते नजर आ रहे हैं। मानसून अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में और आगे पहुंच चुका है। उसके लगातार आगे बढ़ने के लिए माहौल बना हुआ है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून के लगातार आगे बढ़ने के लिए अनुकूल माहौल बना हुआ है। पछुआ पवनों की गतिविधियों की वजह से मानसून अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में और आगे पहुंच चुका है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि केरल में अगले दो से तीन दिनों के दौरान मानसून के पहुंचने के लिए अनुकूल माहौल बना हुआ है।

Southwest Monsoon has further advanced into some more parts of South Arabian Sea, entire Maldives & adjoining areas of Lakshadweep and some more parts of Comorin area. pic.twitter.com/MJjNd6Dn6Y

— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 27, 2022


दक्षिण तटीय इलाकों में भारी बारिश

भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि राजस्थान में उत्तर पश्चिम और बिहार में दक्षिण पश्चिम हवाओं की वजह से देश में आंधी-तूफान के साथ बरसात के आसार हैं। अगले पांच दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा और सिक्किम में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा केरल और तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

Daily Weather Video (Hindi) Dated 27.05.2022
You Tube Link: https://t.co/0DQ29M6bY4
Facebook Link: https://t.co/j6ifYrCuH9

— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 27, 2022

Posted By: Satyendra Kumar Singh