बंगाल की खाड़ी तथा अरब सागर से तट की ओर चलने वाली तेज हवाओं के चलते भारत में उत्तर से दक्षिण तक तथा उत्तर पूर्व से पश्चिम तक भारी बारिश होगी।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून का उत्तरी छोर वर्तमान में पोरबंदर, बड़ोदा, रीवा तथा चुर्क से होकर गुजर रहा है। पूर्व की ओर से चलने वाली तेज नम हवाओं के चलते अगले दो दिनों के दौरान उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में तेज बरसात होगी।

Isolated heavy to very heavy rainfall also likely over Konkan, Goa & Coastal Karnataka during 24th-26th; over ghat areas of Madhya Maharashtra on 24th & 25th and over south Gujarat state on 25th June. pic.twitter.com/EviA0rg5tq

— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 24, 2022


महाराष्ट्र से केरल तक भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अरब सागर में साइक्लोनिक सर्कुलेशन तथा तट की ओर चलने वाली तेज हवाओं के कारण महाराष्ट्र के तटीय इलाके भारी बारिश की चपेट में रहेंगे। कोंकण, गोवा, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश तथा गुजरात के इलाकों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। इन राज्यों में अगले पांच दिनों तक कहीं-कहीं भारी बारिश होगी।

Daily Weather Video (Hindi) Dated 24.06.2022
Youtube link:https://t.co/pPq61Lzy1s
Facebook link:https://t.co/4LFk1SVyHW

— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 24, 2022


असम से मध्य प्रदेश तक मूसलाधार
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि बंगाल की खाड़ी से तट की ओर चलने वाली दक्षिण पश्चिम तेज हवाओं के चलते उत्तर पूर्व के राज्यों तथा पूर्वी भारत में भारी बारिश होगी। इसकी वजह से पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh