भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर से दक्षिण भारत तक भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हिमालय के पश्चिमी इलाकों में बरसात होगी।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून का उत्तरी छोर वर्तमान में पोरबंदर, वडोदरा, शिवपुरी, रीवा तथा चुर्क से होकर गुजर रहा है। समुद्र की ओर से चलने वाली तेज आर्द्र हवाओं के चलते कर्नाटक, कोंकण, गोवा, केरल, लक्षद्वीप, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु तथा पुद्दुचेरी में अगले पांच दिनों तक बरसात के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने इन राज्यों के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

i) Southwest Monsoon has further advanced into most parts Madhya Pradesh, remaining parts of Chhattisgarh and Coastal Andhra Pradesh, remaining parts of northwest Bay of Bengal, entire Odisha and Gangetic West Bengal, most parts of Jharkhand pic.twitter.com/3fZQTBwY0K

— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 20, 2022


उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में आंधी-पानी
भारतीय मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जम्मू और कश्मीर, हिमालय का पश्चिमी इलाका, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड में भारी बारिश होगी। इसके अलावा अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान में बारिश होगी। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा विदर्भ में अगले पांच दिनों तक आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होने की संभावना बन रही है। इसके अलावा उत्तर पूर्व के राज्य, पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम में भी भारी बारिश होगी।

Daily Weather Video (Hindi) Dated 21.06.2022
You Tube Link: https://t.co/8xQH2Wgb4T
Facebook Link: https://t.co/Mp1NaI9Qg8

— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 21, 2022

Posted By: Satyendra Kumar Singh