भारत में मानसून की वजह से भारी बारिश हो रही है। देश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान तथा गरज-चमक की आशंका है।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, मानसून की वजह से देश में लगातार बारिश हो रही है। झारखंड तथा आसपास के इलाकों में लो प्रेशर बन रहा है। इसकी वजह से पूर्वी, मध्य, उत्तर पूर्व भारत तथा बिहार में अगले चार से पांच दिनों के दौरान भारी बारिश के आसार बनते नजर आ रहे हैं। इन स्थानों पर आंधी-तूफान तथा गरज-चमक की भी आशंका है।उत्तर पश्चिम भारत में भी होगी बारिशमौसम विभाग ने बताया कि उत्तर पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों के दौरान भारी बारिश के आसार हैं। इसके बाद धीरे-धीरे बारिश कम होती जाएगी। हालांकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगातार भारी बारिश के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग ने 15 जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।दक्षिण भारत में भारी बारिश के आसार
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण भारत के हिस्सों गोवा, कोंकण, कर्नाटक तथा केरल तथा माही व आसपास के इलाकों में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया कि बिहार में मंगलवार को भारी बारिश हो सकती है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, पंजाब तथा हरियाणा के इलाकों में आंधी-तूफान तथा गरज-चमक की आशंका है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh