क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज़ की निवेशक सेवा ने पुर्तगाल के कर्ज़ की न्यूनतम रेटिंग की है. इसका अर्थ ये है कि पुर्तगाल के लिए अपने कर्ज़ उतार पाना बेहद मुश्किल होगा.

एजेंसी का कहना है कि वित्तीय बाज़ार से दोबारा कर्ज़ लेने की स्थिति में आने से पहले पुर्तगाल को दूसरा राहत पैकेज देने की ज़रूरत पड़ सकती है। मूडीज़ ने चिंता जताई है कि अगर दूसरा राहत पैकेज देने की स्थिति बनती है तो निजी कर्ज़दाताओं को योगदान करना पड़ सकता है।

पुर्तगाल की सरकार का कहना है कि मूडीज़ ने अपनी रेटिंग में खर्च में कटौती के लिए किए गए उपायों को मिल रहे समर्थन को आकलन में शामिल नहीं किया है। एजेंसी का कहना है कि पिछले हफ़्ते जिन आर्थिक उपायों का एलान किया गया है, उन्हीं की बदौलत देश की ख़राब होती आर्थिक स्थिति सुधारी जा सकती है और भरोसा वापस हासिल किया जा सकता है।

आर्थिक संकट का सामना कर रहे ग्रीस को कर्ज़ देनेवाले बैंकों से लंबे समय के लिए कर्ज़ लेने की संभावनाओं पर भी बातचीत चल रही है। मूडीज़ का कहना है कि पुर्तगाल की मौजूदा आर्थिक स्थिति से निजी निवेशक भयभीत हो सकते हैं और ऐसे में पुर्तगाल के लिए दोबारा व्यवसायिक ऋण हासिल कर पाना बेहद मुश्किल हो जाएगा।

पुर्तगाल, ग्रीस और आयरिश रिपब्लिक को अपनी अर्थव्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए राहत पैकेज दिए गए हैं ताकि वो दोबारा कर्ज़ लेने की स्थिति में आ सकें। लेकिन ग्रीस की आर्थिक स्थिति में अनुकूल सुधार नहीं हुआ और उसने दूसरे राहत पैकेज के लिए बातचीत भी शुरू कर दी है।

मुश्किल चुनौतीपुर्तगाल को पहला राहत पैकेज देने से पहले यूरोपीय संघ और अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष ने घाटे में कमी लाने का जो लक्ष्य निर्धारित किया था उसे लेकर भी मूडीज़ ने चिंता जताई है और कहा है कि शायद ही पुर्तगाल उन लक्ष्यों को हासिल कर पाएगा। इसके लिए एजेंसी ने देश के सामने मौजूद कुछ चुनौतियों को ज़िम्मेदार ठहराया है।

एजेंसी का कहना है कि खर्च में कटौती, करों की वसूली, आर्थिक विकास के लक्ष्यों को हासिल करना और बैंकिंग व्यवस्था को सहयोग देना - ये ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें पुर्तगाल पीछे रह गया है। पुर्तगाल को अपने घाटे में 2013 तक सकल घरेलू उत्पाद के तीन फ़ीसदी के बराबर कमी लानी थी जो कि पिछले साल 9.1 फ़ीसदी थी।

संक्रमण का ख़तराअब सवाल ये उठ रहे हैं कि पुर्तगाल का ख़तरा क्या दूसरे देशों को भी प्रभावित कर सकता है?

न्यूयॉर्क स्थित संगठन डिसीज़न इकोनॉमिक्स के अर्थशास्त्री कैरी लीहे ने कहा, ''पुर्तगाल की न्यूनतम रेटिंग चिंता का विषय है क्योंकि इसके अत्यंत कमज़ोर अर्थव्यवस्था से कमज़ोर अर्थव्यवस्था तक फैल जाने का ख़तरा है। बाज़ार में अब ये सवाल पूछा जाने लगा है कि अगर पुर्तगाल की रेटिंग गिरी है तो क्या अगला नंबर स्पेन का होगा? ''

मूडीज़ ने पूर्तगाल की रेटिंग बीएएवन से घटाकर बीएटू कर दी है। दूसरी दो अन्य बड़ी रेटिंग एजेंसियों ने पुर्तगाल की रेटिंग अभी भी बीबीबी रखी है जो कि न्यूनतम से थोड़ी बेहतर है।

पुर्तगाल को मई महीने में उस समय राहत पैकेज दिया गया था जब वो अपना कर्ज़ अदा नहीं कर पा रहा था। ग्रीस और आयरिश रिपब्लिक के बाद राहत पैकेज हासिल करनेवाला पुर्तगाल तीसरा देश था।

पुर्तगाल की समस्या तब शुरू हुई जब उसकी आर्थिक विकास दर में आई गिरावट की वजह से सरकार के लिए ख़र्च को चलाना मुश्किल हो गया। जब विश्वव्यापी आर्थिक संकट शुरू हुआ, उस वक़्त पुर्तगाल गहरे कर्ज़ में डूबा था। आर्थिक संकट की वजह से उसकी ऋण अदायगी की क्षमता बुरी तरह प्रभावित हो गई थी।

Posted By: Inextlive