-भारत में चंद्रोदय से पूर्व ही चंद्रग्रहण युक्त होगा

-मीन राशि वालों के लिए यह अशुभ फल देने वाला होगा

HARIDWAR (JNN) : आठ अक्टूबर बुधवार को चंद्रग्रहण मीन राशि पर होने जा रहा है जो भारत में दृश्य होगा। इसकी विशेषता यह होगी कि भारत में चंद्रोदय से पूर्व ही चंद्रग्रहण युक्त होगा। इसलिए इसे ग्रस्तोदय चंद्रग्रहण कहा गया है।

गर्भवती महिलाएं रखे ध्यान

धर्माचार्य डॉ। शक्तिधर शर्मा शास्त्री ने बताया कि मीन राशि वालों के लिए यह अशुभ फल देने वाला होगा। इसलिए मीन राशि वालों को चंद्र और बृहस्पति का दान, जाप आदि करना शुभ होगा। बताया कि ग्रहण शुरू होने से नौ घंटे पूर्व सूतक काल शुरू होगा। भारत में मुख्यत: चंद्रोदय के समय ग्रहण की समाप्ति देखी जा सकेगी। धर्माचार्य ने बताया कि भारत में दिखाई देने वाला केवल यही ग्रहण होगा। ख्फ् अक्टूबर को होने वाला सूर्यग्रहण भारत में दृश्य नहीं होगा। ग्रहण काल में गर्भवती महिलाओं को भी विशेष ध्यान रखना होगा।

------------------

ग्रहण का समय

स्पर्श : ख्.ब्ब्

खग्रास प्रारंभ: फ्.भ्भ्

ग्रहण मध्यकाल: ब्.ख्ब्

खग्रास समाप्त: ब्.भ्ब्

ग्रहण मोक्ष: क्8.0ब्

---------------------

राशि फल

मेष धन हानि व चिंता

वृष धन लाभ व सुख

मिथुन रोग, कष्ट, भय, संघर्ष

कर्क चिंता, संतान, कष्ट

सिंह शत्रुभय और साधारण लाभ

कन्या स्त्री/पति संबंधी परेशानी

तुला रोग, गुप्त चिंता

वृश्चिक अधिक खर्च, कार्य बाधा

धनु कार्य सिद्धि, धन लाभ

मकर धन लाभ, उन्नति

कुंभ धन हानि, यात्रा

मीन दुर्घटना का भय, शरीर कष्ट, चिंता

Posted By: Inextlive