आई एक्सक्लूसिव

-कानपुर के इंटरप्रेन्योर दुनिया भर में दे चुके हैं अपने स्किल का परिचय

-शहर की कई कंपनीज फार्चून-500 में हो चुकी हैं शामिल, स्कीम से लोगों को मिलेगा फायदा

KANPUR : प्रदेश की इंडस्ट्रियल राजधानी कहे जाने वाले कानपुर के उद्यमियों ने अपनी उद्यमशीलता का लोहा पूरे देश में मनवाया है। स्मॉल एंड मीडियम स्केल बिजनेस सेक्टर की हजारों यूनिटें कानपुराइट्स की इंटरप्रेन्योरशिप का गवाह हैं। यहां की कई कंपनियां फार्चून-500 में शामिल हो चुकी हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की स्टार्ट अप इंडिया स्टैंड अप इंडिया स्कीम भी कनपुरिया यंगस्टर्स की इंटरप्रेन्योरशिप को और बढ़ावा देगी। इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि इस स्कीम का यंग स्टार्टअप कैसे फायदा उठा सकते हैं।

कनपुरिया एंटरप्रेन्योर्स ऐसे उठा सकते हैं फायदा

1- सेल्फ सर्टिफिकेशन सिस्टम

बिजनेस शुरू करने के 3 साल तक इस स्कीम में सेल्फ सर्टिफिकेशन सिस्टम के तहत 9 तरह के लेबर लॉ व एनवायरमेंट लॉ के मामलों में 3 साल तक सरकारी इंस्पेक्शन में छूट मिलेगी। एनवायरमेंट लॉ में व्हाइट कैटेगरी में आने वाले स्टार्ट अप में मोबाइल एप के जरिए सेल्फ सर्टिफिकेशन की सुविधा होगी। यही चीज लेबर लॉ के मामले में भी लागू होगी।

2- ई-रजिस्ट्रेशन

स्टार्ट अप योजना के तहत फर्म का रजिस्ट्रेशन कराना आसान बनाया गया है, जिसमें ई-रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध है। इसे जल्द ही इंडिया हब एप और वेब पोर्टल के जरिए शुरू किया जा रहा है। ऐसे में कंपनी रजिस्टर कराने में लगने वाले एक महीने के समय की बचत होगी।

3- तीन साल तक की इनकम टैक्स में छूट।

4- बायोटेक्नोलॉजी सेक्टर व मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा।

5- नेशनल क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी की ओर से लोन स्कीम जिसमें 1 लाख से 1 करोड़ तक के लोन की मदद।

6- 90 दिन में ऑनलाइन तरीके से बिजनेस बंद करने की भी सुविधा।

-----------------------

स्टार्टअप के लिए ये होना जरूरी

- इनोवेटिव नेचर ऑफ बिजनेस जो डीआईपीपी में स्पेसिफाई हो व किसी पीजी कॉलेज में इनक्यूबेटर से रिकमेंड हो।

- इनक्यूबेटर से सपोर्टेड हो, जिसे भारत सरकार की किसी स्पेसिफाइड स्कीम से फंड भी किया गया हो।

- इंडियन पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस से बिजनेस के नेचर का एफीलिएशन होना चाहिए।

आईआईटी कानपुर में नया िरसर्च पार्क

स्टार्ट अप इंडिया योजना के तहत आईआईटी कानपुर में 100 करोड़ की लागत से रिसर्च पार्क भी डेवलप किया जाएगा। जिसमें इंडस्ट्री और एकेडमिक्स के बीच ज्वॉइंट रिसर्च प्रोजेक्ट्स पर काम होगा। स्टार्ट अप को प्रमोट करने के लिए इसमें आर एंड डी एक्टीविटीज भी चलाई जाएंगी। इसी में पार्ट टाइम मास्टर्स व पीएचडी कोर्स भी शुरू किए जाएंगे।

-------------------

कनपुरिया स्टार्ट अप का दम

होजरी इंडस्ट्री

266 नई इकाइयों की स्थापना

- 25 करोड़ का निवेश

- 2,347 लोगों को रोजगार

------------------

लेदर इंडस्ट्री

169 इकाइयों की स्थापना

- 60.10 करोड़ का निवेश

- 3,211 लोगों को रोजगार

कुल स्थापित इकाइयां-1242

कुल पूंजी निवेश- 242.23 करोड़

कुल रोजगार- 13,725

नोट- जिला उद्योग केंद्र के यह आंकड़े वर्ष 2014 तक के हैं।

--------------------

25 लाख तक के पूंजी निवेश वाले उद्योगों की स्थापना- 955

कुल पूंजी निवेश- 54.15 करोड़

रोजगार- 8,727

(20 नवंबर- 2015 तक की रिपोर्ट)

-----------------------

इस प्रकार है यंगस्टर्स की राय

स्टार्ट अप इंडिया एक अच्छी स्कीम है सबसे खास बात यह है कि इसमें कंपनी रजिस्टर कराना आसान है इसके अलावा काम के दौरान सरकारी हस्तक्षेप भी 3 साल तक नहीं होगा।

-काजल दीक्षित

इस स्कीम में सरकारी आफिसों के बार-बार चक्कर लगाने से मुक्ति मिल सकती है जिससे सारा ध्यान अपने बिजनेस को बढ़ाने में लगेगा और रिश्वतख्ाोरी भी नहीं होगी।

- आकाश साहू

इस स्कीम से नए बिजनेस आइडियाज को प्रमोट किया जा सकता है। अगर सरकार यंगस्टर्स को उनके बिजनेस प्लान के लिए लोन भी प्रोवाइड करा रही है जोकि अच्छा कदम है।

- अमरीश मिश्रा

स्कीम की सबसे अच्छी बात है कि तीन साल तक इनकम टैक्स और कैपिटल गेन में छूट रहेगी। इससे बिजनेस में और पैसा लगाने की भावना को बल मिलेगा।

- निखिल कुमार त्रिपाठी

स्टार्ट अप इंडिया में बिजनेस आइडिया को प्रमोट करने और अपने बिजनेस प्रोजेक्ट को स्थापित करने की बात इंकरेजिंग है। अगर सरकार में कम लिखापढ़ी के जल्द फंड उपलब्ध कराने का वादा करती है तो यह और भी बेहतर होगा।

- अशी श्रीवास्तव

इंडस्ट्रियलिस्ट्स की राय--

Posted By: Inextlive