अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का कहना है कि भारत और चीन में अमेरिका से ज्यादा कोरोना वायरस मामले होने की संभावना है। इसके लिए बस दोनों देशों को अपनी टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत है।

वाशिंगटन (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि भारत और चीन जैसे देश यदि ज्यादा संख्या में जांच करें तो उनके यहां कोरोना वायरस के मामले अमेरिका से अधिक होंगे। शुक्रवार को प्यूरिटन मेडिकल प्रोडक्ट्स प्लांट में भीड़ को संबोधित करते हुए यह बात कही। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस के मामलों में अमेरिका ने दो करोड़ जांचें कीं हैं, जबकि जर्मनी ने 40 लाख और दक्षिण कोरिया ने करीब 30 लाख जांच की हैं। हमने अपनी परीक्षण क्षमता में व्यापक वृद्धि की है। डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि यह याद रखें, जब आपके यहां अधिक परीक्षण होंगे तो आपके पास मामले भी ज्यादा होंगे।

चीन और भारत में मामले ज्यादा आएंगे

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि मैं अपने लोगों से हमेशा कहता हूं कि आपको इतने ज्यादा केस इसलिए मिलते हैं क्योंकि हम टेस्ट करते हैं। अगर हमारे पास ज्यादा केस हैं, अगर हम चीन या भारत या कहीं अन्य स्थान पर टेस्टिंग करना चाहें तो आपसे मैं वादा करता हूं कि वहां ज्यादा मामले सामने आएंगे। आप स्वैब लेकर बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार 1,897,239 पुष्ट मामलों और 109,127 मौतों के साथ अमेरिका वर्तमान में दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश है।

देश में अब तक 246,628 मामले दर्ज हुए

भारत में रविवार को लगातार पांचवें दिन मामलों में 5 हजार से अधिक मामले बढ़े हैं। शनिवार से रविवार सुबह तक 9,971 नए संक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं। इसके अलावा शनिवार सुबह से पिछले 24 घंटों में 287 मौतें दर्ज की गईं। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा देश में अब तक 246,628 मामले दर्ज हुए हैं। इसके अलावा कुल पुष्टि किए गए मामलों में विदेशी शामिल हैं। वहीं दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए देशों की लिस्ट में भारत सातवें नंबर से अब पांचवे नंबर पर पहुंच गया है। इटली और स्पेन कोरोना वायरस मामलों में पीछे हैं। अब इससे आगे केवल अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन हैं।

Posted By: Shweta Mishra