- प्रमुख इमारतें-मार्केट सेनेटाइज्ड, अब गली-मोहल्लों में चलेगा अभियान

LUCKNOW

नगर निगम की ओर से इस समय पूरे शहर में सफाई व्यवस्था पर खासा फोकस किया जा रहा है। आलम यह है कि हर वार्ड के हिसाब से सफाई प्लान तैयार किया गया है। इसके साथ ही अब गली मोहल्लों को सेनेटाइज करने का काम शुरू किया जा रहा है। निगम प्रशासन की ओर से कई संसाधन भी बढ़ाए गए हैं, जिससे सफाई व्यवस्था बेहतर रहे और पब्लिक को इसका फायदा मिले

मैन पॉवर

निगम प्रशासन की ओर से सफाई व्यवस्था में करीब 9500 सफाई कर्मी लगाए गए हैं। जिसमें से रोजाना 7 से 8 हजार के आसपास फील्ड में उपस्थित रहते हैं।

9500 सफाईकर्मी लगे

7 से 8 हजार डेली आते हैं

8 जोन में लगाई गई है ड्यूटी

फॉगिंग

इस समय हर जोन में फॉगिंग का भी कार्य कराया जा रहा है। निगम के वार रूम में भी फॉगिंग को लेकर कंपलेन आती रहती हैं।

23 मशीनें लगाई गई फॉगिंग में

10-15 मिनट होती एक एरिया में फॉगिंग

2 कर्मियों की ड्यूटी रहती एक फॉगिंग गाड़ी में

सेनेटाइजेशन प्लान

निगम प्रशासन की ओर से बैटरी ऑपरेटेड स्प्रिंकलर मशीनों की मदद से छिड़काव कराया जा रहा है।

230 कुल बैटरी ऑपरेटेड स्प्रिंकलर मशीनें

150 मशीनें थी पहले

50 मशीनें पहले मंगाई गई थी

30 और मशीनें मंगाई गईं

यह भी जानें

6 ट्रैक्टर की मदद से जोन छह हुआ सेनेटाइज

12 हजार लीटर केमिकल का हुआ छिड़काव

1-1 मशीन दी गई हर एक जोन में

8 मशीनें और मंगाई जा रहीं छिड़काव के लिए

कूड़ा कलेक्शन-परिवहन

वार्डो से कूड़ा कलेक्ट किए जाने से लेकर उसे शिवरी प्लांट पहुंचाने तक के लिए खासे प्रबंध किए गए हैं। पिछले एक सप्ताह में हजारों मीट्रिक टन कूड़ा शिवरी प्लांट पहुंचा है। वहीं ईकोग्रीन कंपनी की ओर से भी संसाधन बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है। जिससे घरों से कूड़ा कलेक्शन स्थिति बेहतर हो सके।

नंबर गेम

6 करोड़ का पेमेंट मिला इकोग्रीन को

1-1 कूड़ा परिवहन गाडि़यां हर जोन में

30 हजार मीट्रिक टन करीब कूड़ा पहुंचा शिवरी प्लांट में

खाली प्लॉट

हर वार्ड में ऐसे खाली प्लॉटों को भी साफ करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जहां कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।

200 से अधिक खाली प्लॉट हुए साफ

8 जोन में जेसीबी अटैच्ड ट्रैक्टर ट्रॉली लगी

हर जोन में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। खाली प्लॉटों को साफ कराने के साथ ही सोडियम हाईपोक्लोराइड का भी छिड़काव कराया जा रहा है।

डॉ। सुनील कुमार रावत, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

Posted By: Inextlive