ईसीआईएल में जूनियर टेक्निकल ऑफिसर की वैकेंसी निकली हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए बीटेक की डिग्री जरूरी है। 30 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं।


कानपुर (फीचर डेस्क)। देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।200 पद, ईसीआईएलPost : जूनियर टेक्निकल ऑफिसरAge : 30 साल मैक्सिममEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन मेरिट के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 11-10-2019For details : www.ecil.co.in132 पद, कोचिन शिपयार्ड लिमिटेडPost : सेफ्टी असिस्टेंट, फायरमैन व अन्य Age : 30 साल मैक्सिममEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट ट्रेड में इंजीनियरिंग/आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट, प्रैक्टिकल टेस्ट व फिजिकल टेस्ट के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 18-10-2019 For details : www.cochinshipyard.com


30 पद, एनआईएफटी  Post : जूनियर इंजीनियर, कंप्यूटर इंजीनियर व अन्य  Age : 40 साल मैक्सिममEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में इंजीनियरिंग की डिग्री/डिप्लोमा/एमसीए की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन स्क्रीनिंग टेस्ट,रिटेन टेस्ट व स्कील टेस्ट के बेसिस पर होगा।

Last date to apply : 29-11-2019For details : www.nift.ac.in22 पद, एमपीपीसीबीPost : साइंटिस्ट, असिस्टेंट ऑफिसरAge : 40 साल मैक्सिममEducational qualification : कंडीडेट्स के पास  रेलिवेंट डिसिप्लिन में एमएससी/बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन गेट के स्कोर व इंटरव्यू बेसिस पर होगा।Last date to apply : 25-10-2019For details : www.mppcb.mp.gov.incareer@inext.co.in

Posted By: Satyendra Kumar Singh