- आयोग के मुताबिक जनपद में नहीं है युवा मतदाता

- केवल फतेहपुरसीकरी विधानसभा में थोड़ा ठीक करने का हुआ है प्रयास

आगरा। वर्ष 2019 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में 30680 युवा मतदाता पहली बार वोट करेंगे। आयोग के निर्देशानुसार युवाओं पर फोकस करते हुए लक्ष्य दिया था, हालांकि उस लक्ष्य को तो पूरा नहीं किया जा सका, लेकिन काफी हद तक पूरा करने की कोशिश की गई है।

18 से 19 आयु वर्ग के हैं युवा

नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य होने के बाद एक जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो गया है, जिसमें 18 से 19 आयु वर्ग के 30680 नए युवा मतदाता बने हैं। इनमें सर्वाधिक फतेहपुर सीकरी विधानसभा में युवा मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। वहीं दूसरे नम्बर पर खेरागढ़ विधानसभा है।

विधानसभा बार बढ़ी युवाओं की संख्या

विधानसभा का नाम युवक युवती कुल

एत्मादपुर 2188 1791 3979

आगरा कैंट 1357 1110 2467

आगरा दक्षिण 1316 1077 2393

आगरा उत्तर 1198 980 2178

आगरा ग्रामीण 1744 1427 3170

फतेहपुरसीकरी 2802 2292 5094

खेरागढ़ 2418 1979 4397

फतेहाबाद 2179 1783 3962

बाह 1672 1368 3040

कुल 16874 13806 30680

फतेहपुरसीकरी में बढे़ सर्वाधिक मतदाता

फतेहपुरसीकरी विधानसभा में चाहे युवा मतदाताओं का ग्राफ बढ़ने का विषय हो या फिर जेंडर रेसियो का विषय रहा हो, सभी मामलों में फतेहपुरसीकरी विधानसभा अव्वल रही है। यह इसी का परिणाम है कि एसडीएम किरावली गरिमा सिंह को 25 जनवरी को लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर राज्यपाल ने सम्मानित किया था।

Posted By: Inextlive