बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 300 से ज्यादा नौकरियां निकली हैं। 38 साल के व्यक्ति इन पदों पर आवेदन के लिए पात्र हैं। आवेदन की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2019 हैं।


कानपुर (फीचर डेस्क)। देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।300 पद, बैंक ऑफ महाराष्ट्रPost : जर्नलिस्ट ऑफिसर&& &Age : 20-38 साल मैक्सिममEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में गे्रजुएशन की डिग्री हो। साथ ही कंडीडेट्स के पास कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट, जीडी व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Application Fees : 1180 रुपयेLast date to apply : 31-12-2019For details : www.bankofmaharashtra.in58 पद, एनईईआरआईPost : प्रोजेक्ट असिस्टेंटAge : 30 साल मैक्सिममEducational qualification :कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में बीएससी/एमएससी की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।


Last date to apply : 31-12-2019For details : www.neeri.res.in20 पद, आर्मी पब्लिक स्कूलPost : पीजीटी व अन्यAge : 32 साल मैक्सिममEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/बीटेक/बीएड की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।

Last date to apply : 24-12-2019For details : www.apshisar.com17 पद, मिश्र धातु निगम लिमिटेडPost : डिप्टी मैनेजर व अन्यAge : 45 साल मैक्सिममEducational qualification :कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में बीई/बीटेक की डिग्री हो। साथ ही उनके पास आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट, स्किल टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 25-12-2019For details : www.midhani-india.in

Posted By: Satyendra Kumar Singh