अमेरिका की राजधानी न्यूनयॉर्क के एक पार्किंग लॉट में अमेरिकन इतिहास की नशीले पदार्थ हेरोइन की सबसे बड़ी खेप बरामद की गयी है. करीब 30 हजार करोड़ के मूल्य की ये हेरोइन मैक्सिको से स्मगल करके लाई गयी है.


ड्रग तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान में न्यूयॉर्क पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने 60 किग्रा हेरोइन बरामद की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब पांच करोड़ पौड (करीब 30 हजार करोड़ रुपये) है. इसे मैक्सिको से यहां लाया गया था.  ड्रग प्रवर्तन प्रशासन (डीईए) और विशेष नारकोटिक्स अधिवक्ता ब्रिगेट ब्रेनन का कहना है कि न्यूयॉर्क प्रांत में यह अब तक की सबसे हेरोइन की बरामदगी है. इसका अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि बरामद हेरोइन से न्यूयॉर्क में रहने वाले प्रत्येक पुरुष, महिला और बच्चे को इसकी एक-एक डोज दी जा सकती है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में दो तस्करों जोस मर्सिडीज और येंसी क्रूज फ्रांसिस्को को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ब्रोनेक्स काउंटी के हैं.
दोनों तस्कारों के पास से 20 लाख डॉलर की नकदी भी बरामद हुई है. अधिकारी के अनुसार हेरोइन का ज्यादातर सेवन न्यूयॉर्क सिटी, कनेक्टिकट, मैसाच्युसेट्स, पेनसिलवेनिया और रोडे के नशेबाज करते हैं.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth