आगरा। तीन दिन की छुट्टियां एक साथ पड़ने से सोमवार को भी ताज के दीदार को बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। दिनभर में करीब 20 हजार पर्यटकों ने स्मारक निहारा। हालांकि, शनिवार व रविवार की अपेक्षा भीड़ कम रही।

इस बार द्वितीय शनिवार, रविवार व ईद-उल-अजहा की छुट्टियां एक साथ पड़ीं। इससे ताज पर शनिवार से ही पर्यटकों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई थी। रविवार को भी भीड़ रही थी। सोमवार को सुबह सात से 10 बजे तक ईद-उल-अजहा की नमाज को ताज में तीन घंटे प्रवेश निश्शुल्क रहा। इसके चलते इस अवधि में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। दिनभर में ताज से 13782 पर्यटकों के टिकट जारी हुए। अनुमान है कि सुबह निशुल्क और ऑनलाइन बिक्री मिलाकर कुल 20 हजार पर्यटकों ने ताज देखा। तीन दिन में ताज से 64 हजार से अधिक टिकट जारी हुए और लगभग 80 हजार पर्यटकों ने ताज देखा।

ताज पर टिकट की स्थिति

पर्यटक, शनिवार, रविवार, सोमवार

भारतीय, 20631, 24647, 12227

विदेशी, 2496, 2051, 1321

सार्क, 323, 444, 234

कुल, 23450, 27142, 13782

Posted By: Inextlive