विभिन्न सरकारी विभागों में 800 से ज्यादा पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 64 वर्ष है।


कानपुर (फीचर डेस्क)। देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।715 पद, आरएससीबीPost : मैनेजर, बैंकिंग असिस्टेंट व अन्यAge : 18-40 साल मैक्सिममEducational qualification : कंडीडेट्स के पास ग्रेजुएशन/एमएससी/एमसीए/मैनेजमेंट/इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन रिटेन टेस्ट के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 17-10-2019For details: www.rajcrb.rajasthan.gov.in81 पद, सीएमएचओ Post : लैब टेक्नीशियन, डेंटिस्ट स्टाफ नर्स व अन्यAge : 18-64 साल मैक्सिममEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में बीडीएस/बीफार्मा/एमफार्मा/बीएससी की डिग्री हो। साथ ही उनके पास एमएलटी में डिप्लोमा होना चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।


Date for test/interview : 21-10-2019 to 24-10-2019

For details: www.kanker.gov.in22 पद, एमपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्डPost : असिस्टेंट ऑफिसर एंड साइंटिस्टAge : 40 साल मैक्सिममEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में पोस्ट ग्रेजुएशन/बीई/बीटेक की डिग्री हो। साथ ही कंडीडेट्स नेट/गेट क्वॉलिफाइड होने चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन गेट के स्कोर, मेरिट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 25-10-2019For details: www.mppcb.mp.gov.in14 पद,एनएलसी इंडिया लिमिटेडPost : जूनियर रेसिडेंट व सीनियर रेसिडेंटAge : 30 साल मैक्सिमम      Educational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में एमबीबीएस/बीएएमएस/एमडी/एमएस की डिग्री हो। साथ ही उनके पास मेडिकल में पीजी डिप्लोमा होना चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Date for interview : 24-10-2019For details: www.nlcindia.com

Posted By: Satyendra Kumar Singh