बारिश भी नहीं रोक सकी नव प्रवेशियों का उत्साह

ALLAHABAD: सावन का पहला सोमवार इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिहाज से भी शुभ रहा। पूरे दिन हुई जोरदार बारिश के बाद भी इविवि में दाखिले के लिये पहुंचने वाले अभ्यर्थियों के उत्साह में कोई कमी नहीं आयी। ऐसे में सोमवार लगातार तीसरा ऐसा दिन रहा। जब बीए में तीन सौ के ऊपर एडमिशन हुये हैं। मंडे को बीए में प्रवेश के लिये 117 अंक तक पाने वाले ओपन कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एडमिशन के लिये कॉल किया गया था। इस कट ऑफ मेरिट के सापेक्ष 321 प्रवेश लिये गये। ट्यूजडे को प्रवेश भवन पर बीए एवं बीएससी मैथ के अभ्यर्थियों को दाखिले के लिये बुलाया गया है। इधर, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में भी ट्यूजडे से प्रवेश कार्य की शुरूआत हो जायेगी। वहीं सीएमपी डिग्री कॉलेज की सूचनानुसार बीए, बीकॉम, बीएससी मैथ एवं बायो में इम्पलाई, स्पोर्ट एंड पीएच कोटे के एडमिशन के लिये अभ्यर्थियों से प्रार्थना पत्र 18 जुलाई तक डीन ऑफिस में जमा करने को कहा गया है।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बीए की कट ऑफ मेरिट

---------------------------------

11 जुलाई- 112 अंक तक पाने वाले जनरल

13 जुलाई- 100 अंक तक पाने वाले ओबीसी एवं सभी एसटी अभ्यर्थी

14 जुलाई- 91 अंक तक पाने वाले ओबीसी एवं सभी एसटी अभ्यर्थी

बीएससी मैथ

---------

11 जुलाई- 120 अंक तक पाने वाले जनरल, 80 अंक तक पाने वाले एससी एवं 20 अंक तक पाने वाले एसटी अभ्यर्थी

सीएमपी डिग्री कॉलेज में आज की कट ऑफ

-----------------------------

बीएससी बायो- 60 अंक तक पाने वाले जनरल एवं सभी एसटी अभ्यर्थी

बीएससी मैथ- 85 अंक तक पाने वाले जनरल एवं सभी एसटी अभ्यर्थी

बीकॉम- 88 अंक तक पाने वाले जनरल, 75 अंक तक पाने वाले ओबीसी, 40 अंक तक पाने वाले एससी एवं सभी एसटी अभ्यर्थी

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में आज की कट ऑफ

-------------------------------

बीकॉम- 80 अंक तक पाने वाले जनरल, 15 अंक तक एससी एवं सभी एसटी अभ्यर्थी

बीएससी बायो- 60 अंक तक पाने वाले जनरल एवं सभी एससी व एसटी अभ्यर्थी

बीएससी मैथ- 80 अंक तक पाने वाले जनरल एवं सभी एसटी अभ्यर्थी

12 जुलाई

-------

बीए- 100 अंक तक पाने वाले जनरल, 40 अंक तक एससी एवं सभी एसटी अभ्यर्थी

जगत तारन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज में बीकॉम की कट ऑफ

-----------------------------------

12 जुलाई- सभी एससी, खेलकूद एवं विकलांग कोटा के अभ्यर्थी का प्रवेश होगा।

13 जुलाई- 80 अंक तक पाने वाले ओबीसी एवं सभी एससी अभ्यर्थियों का प्रवेश होगा।

इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में आज की कट ऑफ

-------------------------------

कीडगंज परिसर में

------------

बीकॉम- 110 अंक तक पाने वाले सभी वर्ग के छात्र

बीएससी- 125 अंक तक पाने वाले सभी वर्ग के छात्र एवं छात्रायें

बीए- 75 अंक तक पाने वाले सभी वर्ग के छात्र

जीरो रोड परिसर

-----------

बीकाम- 120 अंक तक पाने वाली सभी वर्ग की छात्रायें

बीए- 85 अंक तक पाने वाली सभी वर्ग की छात्रायें

Posted By: Inextlive