Ranchi : सेकेंड हॉकी इंडिया लीग का आगाज 25 जनवरी से होगा. इसबार लीग के आठ मैचेज की मेजबानी रांची को सौंपी गई है पर सिटी के मोरहाबादी स्थित एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम की कंडीशन ऐसी नहीं है कि यहां हॉकी मैचेज शानदार तरीके से आयोजित हो सकें. मेंटनेंस के अभाव में स्टेडियम की यह स्थिति हुई है. इधर हॉकी झारखंड की डिमांड पर स्टेडियम को हॉकी लीग के लिए तैयार करने का काम शुरु हो चुका है. इसके लिए 31 दिसंबर डेडलाइन रखी गई है.


स्क्रीन व स्कोर बोर्ड खराब एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम, मोरहाबादी सीटिंग कैपेसिटी तो कम है ही, यहां लगा स्कोर बोर्ड और स्क्रीन भी खराब पड़ा है। टर्फ में भी काले धब्बे पड़ गए हैं, हालांकि कुछ दिनों पहले इसे साफ भी किया गया था। एचआईएल के डायरेक्टर ने  10 अक्टूबर को स्टेडियम का जायजा लिया था और यहां की फैसिलिटीज और इंफ्रास्ट्रक्चर पर नाराजगी भी जाहिर की थी.गौरतलब है कि इस साल जनवरी-फरवरी में हुए पहले एचआईएल में मैचेज के दौरान यहां के स्टेडियम में स्कोर बोर्ड की खराबी के कारण काफी परेशानी हुई थी। इसके अलावे इसमें स्कोर बोर्ड नहीं चला था.इसके अलावा टॉयलेट की भी बेहतर व्यवस्था नहीं थी।

Posted By: Inextlive