लखीमपुर खीरी हिंसा के सिलसिले में अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के सामने पेश हो सकते हैं। यूपी पुलिस ने कल केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के लखीमपुर खीरी स्थित आवास के बाहर एक और नोटिस चस्पा कर उनके बेटे आशीष मिश्रा को नौ अक्टूबर को पेश होने को कहा था।


लखीमपुर खीरी (एएनआई)। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री (MoS) अजय मिश्रा टेनी शुक्रवार को लखीमपुर खीरी स्थित अपने आवास पर पहुंचे। लखीमपुर खीरी हिंसा के सिलसिले में अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के सामने पेश होंगे। आशीष मिश्रा लखीमपुर की हिंसा में आरोपी हैं जिसमें आठ लोगों की जान चली गई थी। इस मामले की जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें पहले तलब किया था। इससे पहले शुक्रवार को अजय मिश्रा टेनी ने कहा था कि उनका बेटा स्वास्थ्य कारणों से पुलिस को रिपोर्ट नहीं कर पा रहा है।आशीष मिश्रा को नौ अक्टूबर को पेश होने को कहा था


उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के लखीमपुर खीरी स्थित आवास के बाहर एक और नोटिस चस्पा कर उनके बेटे आशीष मिश्रा को नौ अक्टूबर को पेश होने को कहा था। 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में चार किसानों समेत कुल आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस दाैरान संयुक्त किसान मोर्चा ने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा टेनी पर आरोप है कि तीन अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर अपनी कार दौड़ा दी थी।

आशीष मिश्रा ने एसकेएम के आरोपों का खंडन कियाहालांकि, आशीष मिश्रा ने एसकेएम के आरोपों का खंडन किया और कहा कि वह उस जगह पर मौजूद नहीं थे जहां घटना हुई थी। घटना के सिलसिले में अब तक दो आरोपियों लवकुश और आशीष पांडे को गिरफ्तार किया गया है।

Posted By: Shweta Mishra