- दो दिन से बंद हैं प्रमुख सड़क पर लगे एटीएम

- गर्मी बढ़ते ही एटीएम की हालत बिगड़ी

- कैश निकालने के लिए चक्कर काटते रहे लोग

मेरठ : गर्मी बढ़ते ही शहर के एटीएम की हालत बिगड़ने लगी है। शहर की प्रमुख सड़कों पर लगे अधिकांश एटीएम दो दिन से बंद पड़े हैं। किसी में कैश नहीं तो कोई आउट ऑफ कवरेज हैं। इससे कड़ी धूप में पैसे निकालने के लिए लोगों को इधर से उधर एटीएम का चक्कर काटना पड़ रहा है।

नहीं निकाल पा रहे हैं रुपये

बेगमपुल रोड स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच में लगा एटीएम रविवार से बंद पड़ा है। उसके बगल में ही एचडीएफसी बैंक का एटीएम भी खराब है। खैरनगर बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच में लगा एटीएम, उसी रोड पर पीएनबी का एटीएम, खैरनगर दवा मार्केट में कैनरा बैंक का एटीएम भी काम नहीं कर रहा है। इसके अलावा दिल्ली रोड, गढ़ रोड, बुढ़ाना गेट के भी एटीएम खराब पड़े हैं। जगह जगह एटीएम खराब होने की वजह से गर्मी में लोगों को काफी समस्या रहीं। वह एक एटीएम से दूसरे एटीएम तक कैश निकालने के लिए चक्कर काटते नजर जाए। जिन बैंकों के एटीएम में कैश मिला, उसमें से ज्यादातर बैंकों में सौ रुपये के नोट न निकलने की वजह से भी लोगों को असुविधा हो रही है। बैंक अधिकारियों की मानें तो रविवार और सोमवार को अवकाश होने की वजह से एटीएम कैशलेस हुए होंगे, हालांकि कई एटीएम की स्थिति को देखकर लगता है कि वह पिछले कई सप्ताह से बंद हैं।

Posted By: Inextlive