पानी पर चलना हम आम इंसानों के लिए भले ही मुश्‍किल माना जाता हो। लेकिन चीन ने इस असंभव से लगने वाले काम को सच कर दिखाया है। यहां पर एक जगह ऐसी है जहां लोग पानी पर आसानी से सच सकते हैं। अगर अस जगह को देखना चाहते हैं तो पढ़े पूरी खबर...


इस पुल की लंबाई तकरीबन 500 मीटर है। जंगल की खूबसूरती देखने के लिए लोग यहां पर आते हैं। सरकार ने पेड़ों के काटने के बजाए यहां नदी पर ही इस फुटपाथ का निर्माण कर दिया। वैसे चीन में इस तरह का तैरता पुल कोई नया आइडिया नहीं है। पहले भी कई जगह इस तरह के पुल बनाए जाते रहे हैं। इन्हें Pontoon bridge कहा जाता है।Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari