वीआईपी नंबर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 18 मार्च तक चलेंगे

24 मार्च तक वीआईपी नंबर्स के लिए लगेगी ऑनलाइन बोली

Meerut. वीआईपी नंबरों के लिए लगने वाली ऑनलाइन बोली प्रक्रिया 21 मार्च से मेरठ में शुरू होगी. इसके तहत वीआईपी नंबर पाने के लिए आवेदकों को सबसे ऊंची बोली लगनी होगी. हालांकि शुक्रवार को मेरठ जनपद में वीआईपी नंबर्स की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पहले दिन करीब 29 आवेदकों ने अपनी पसंद के नंबर ऑनलाइन बुक कराएं.

पहले दिन 29 आवेदक

शुक्रवार को शुरू हुई ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया के पहले दिन 29 आवेदकों ने अपने पसंद के नंबर्स ऑनलाइन लॉक करा दिए. तीन दिन तक रजिस्ट्रेशन के तहत नंबर लॉक करने की यह प्रक्रिया चलेगी. इसके तहत कोई भी आवेदक वीआईपी नंबर्स की निर्धारित फीस का एक तिहाई जमा कराकर नंबर बुक करा सकेगा. तीन दिन बाद नंबर्स के लिए ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया शुरू होगी जो कि तीन दिन तक चलगी.

पहले दिन बुक हुए वीआईपी नंबर्स..

0001 नंबर - 5 आवेदक

1111 नंबर - 4 आवेदक

0007 नंबर - 3 आवेदक

4141 नंबर - 2 आवेदक

0005 नंबर - 1 आवेदक

0900 नंबर - 1 आवेदक

2222 नंबर - 1 आवेदक

3333 नंबर - 1 आवेदक

7000 नंबर - 1 आवेदक

1001 नंबर - 1 आवेदक

1800 नंबर - 1 आवेदक

2100 नंबर - 1 आवेदक

0044 नंबर - 1 आवेदक

0027 नंबर - 1 आवेदक

0063 नंबर - 1 आवेदक

0101 नंबर - 1 आवेदक

1313 नंबर - 1 आवेदक

7171 नंबर - 1 आवेदक

9090 नंबर - 1 आवेदक

एक तिहाई फीस होगी जमा

ऑनलाइन अपनी पसंद के नंबर्स को लॉक करने के लिए आवेदक को अपनी पसंद के नंबर्स के लिए निर्धारित फीस का एक तिहाई एडवांस जमा करना होगा. साथ ही आवेदक को वीआईपी नंबर्स 3 हजार से 15 हजार तक देने होंगे.

इसे भी समझें..

वीआईपी नंबर्स के लिए तीन दिन यानी 18 मार्च तक चलेगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया.

22 से 24 मार्च तक वीआईपी नंबर्स के लिए लगेगी ऑनलाइन बोली.

24 मार्च को शाम 6 बजे सबसे अधिक बोली लगाने वाले आवेदकों को वीआईपी नंबर्स होंगे अलॉट.

आज से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसके तहत अब ऑनलाइन नंबर बुक कराकर बोली लगाई जाएगी. जिसकी बोली अधिक होगी उसे ही नंबर अलॉट कर दिया जाएगा.

डॉ. विजय कुमार, आरटीओ

Posted By: Lekhchand Singh