-नगर निगम में ठेका आवंटन को लेकर जमकर हंगामा

-आठ पार्किंग स्थल के लिए नहीं आया कोई प्रस्ताव

-अंदर जाने को लेकर पुलिस से हुए नोकझोंक, नारेबाजी

Meerut : नगर निगम में अपर नगर आयुक्त मृत्युंजय कुमार की देखरेख में शहर के 9 पार्किंग स्थलों के ठेके की नीलामी हुई। शहर में छोड़े गए 17 पार्किंगों के ठेके में जमकर हंगामा हुआ। ठेकेदारों ने नगर निगम अधिकारियों पर अपने चहेतों को ठेके दिलवाने और नाम नाम काटने का आरोप लगाया। नीलामी स्थल में अंदर जाने को लेकर पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। 8 पार्किंग स्थल के लिए कोई प्रस्ताव नहीं आया।

नगर निगम ने बनाई 13 नई पार्किंग

नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए 13 नए पार्किंग स्थल बनाए हैं, जबकि चार पार्किंग स्थल पुराने ही रखे।

ये हैं नई पार्किंग

कैलाश हॉस्पिटल, पीवीएस मॉल शास्त्रीनगर, एपेक्स टॉवर, मिमेंस अस्पताल, नगर निगम कंपाउंड, शॉपरिक्स मॉल, वोडाफोन मंगल पांडे नगर, एचडीएफसी बैंक मंगलपांडे नगर, एक्सिस बैंक यूनिवर्सिटी के सामने, सरराइज टॉवर यूनिवर्सिटी के सामने, मेरठ किडनी हॉस्पिटल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जेल चुंगी, डॉ। भूपेंद्र चौधरी उप महानिरीक्षक आफिस पुलिस लाईन

ये है पुरानी पार्किंग

सूरजकुंड पार्क, टाउन हॉल घंटाघर, मूलचंद शर्बती देवी, पश्चिमी कचहरी के पूर्वी भाग

इनका हुआ ठेका

टाउन हॉल 13.45 लाख

शॉपरिक्स मॉल 8 लाख 90 हजार

मूलचंद शर्बती देवी 6.65 लाख

पश्चिमी कचहरी मार्ग 6.65 लाख

पीवीएस मॉल 2.14 लाख

एपेक्स टॉवर 2.10 लाख

सूरजकुंड पार्क 1.60 लाख

नगर निगम कंपाउंड 1.51 लाख

कैलाश हॉस्पिटल 60 हजार रुपये

ये होगा रेट

टू-व्हीलर 10 रुपए

फोर व्हीलर 30 रुपए

पचास प्रतिशत पार्किंग स्थलों का ठेका छोड़ दिया गया है। शेष के लिए कोई प्रस्तावक नहीं आया। इसीलिए उनका ठेका बाद में छोड़ा जाएगा।

-मृत्युंजय कुमार, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम

पार्किंग की वजह से यदि कहीं जाम लगता है तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पब्लिक को सुविधा देने के लिए नई पार्किंग बनाई गई हैं, न कि परेशान करने के लिए।

-हरिकांत अहलुवालिया, महापौर

आई कनेक्ट

क्या आपको लगता है कि नगर निगम की पार्किग सबसे महंगी है?

Posted By: Inextlive