बॉलीवुड को सितारों का परिवार कहना गलत नही होगा लेकिन बॉलीवुड के कुछ ऐसे घराने हैं जिनका लंबे समय तब बॉलीवुड मे दबदबा कायम रहा है। इन बॉलीवुड परिवारों के कई सितारे आज भी दौलत और शोहरत की बुलुदियां छू रहे हैं। हम आप को आज ऐसे ही बॉलीवुड के दस बड़े घरानों के बारे मे बताने जा रहे हैं।


2- पटौदी खानदानबॉलीवुड मे दूसरा सबसे बड़ा घराना नवाब मंसूर अली खान पटौदी का है। नबाव पटौदी ने एक्ट्रेस शर्मीला टेगोर से शादी की। शर्मीला और मंसूर के तीन बच्चे सैफ अली खान, बेटी सोहा अली खान और सबा खान हुई। सैफ ने पहले एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की। जिससे उन्हे दो बच्चे इब्राहीम और बेटी सारा हैं। 4- देओल खानदान


बॉलीवुड मे देओल घराना धर्मेन्द्र और हेमामालिनी के नाम से जाना जाता है। धर्मेन्द्र ने दो शादियां की। उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर से उन्हे दो बेटे सनी और बाबी देओल हुए। धर्मेन्द्र ने जब बॉलीवुड मे कदम रखा तो उन्हे मशहूर एक्ट्रेस और ड्रीम गर्ल के नाम से फेमस हेमा मालिनी से प्यार हो गया। हेमा और धर्मेन्द्र के दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं। बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अभय देओल धर्मेन्द्र के छोटे भाई अजीत सिंह देओल के बेटे हैं। 6- रौशन परिवार

बॉलीवुड मे रौशन परिवार भी काफी खास माना जाता है। एक्टर डॉयरेक्टर राकेश रौशन के भाई राजेश रौशन जानेमाने म्यूजिक डॉयरेक्टर हैं। राकेश रौशन ने पिंकी से शादी की जो जे ओम प्रकाश की बेटी थीं। राकेश के दो बच्चे हुए बेटी सुनैना रौशन और ऋतिक रौशन। 8- मुखर्जी खानदानबॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तनुजा फेमस आदकारा नूतन की बहन हैं। नूतन के बेटे मोहिनीश भी एक्टर हैं। तनुजा के दो बेटियां हैं। काजोल और तनीशा मुखर्जी। काजोल ने बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन से शादी की है। रानी मुखर्जी डॉयरेक्टर राम मुखर्जी की बेटी हैं। वह काजोल और तनीशा की कजिन सिस्टर भी हैं। 9- कपूर घरानाबॉलीवुड मे जितेन्द्र कपूर का परिवार भी काफी मशहूर है। जितेन्द्र कपूर को बॉलीवुड का जंपिंग जैक कहा जाता था। जितेन्द्र ने अपने बचपन के प्यार शोभा से शादी की और उन्हे दो बच्चे हुए। एकता कपूर जो मशूहर बॉलीवुड प्रोड्यूसर हैं और तुषार कपूर।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra