Motera Cricket Stadium गुजरात के अहमदाबाद में बना मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम एक बार फिर चर्चा में है। इस बार स्टेडियम के सुर्खियों में आने की वजह उसका रिनोवेशन है। अब यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन गया है जिसका उद्घाटन करने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आ रहे। वैसे आपको बता दें क्रिकेट की दुनिया में मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम के नाम कई अनोखे रिकॉर्ड हैं।

कानपुर। Motera Cricket Stadium दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की बात होती थी तो अभी सबसे पहला नाम मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम का आता था, जहां एक लाख दर्शक बैठकर मैच का आनंद ले सकते हैं मगर एमसीसी से यह दर्जा अब छिनने वाला है क्योंकि भारत में मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम के रिनोवेशन के बाद इसकी दर्शक संख्या एक लाख के पार हो जाएगी। पहले भारत में सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कोलकाता का ईडन गार्डन माना जाता था। कहते हैं यहां एक लाख लोग मैच देख सकते थे मगर 2011 वर्ल्डकप के दौरान ईडन गार्डन में कुछ बदलाव किया गया और इसकी दर्शक क्षमता घटकर 66 हजार हो गई। ऐसे में अब मोटेरा सिर्फ भारत का नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है। अहमदाबाद के मोटेरा में स्थित सरदार पदेल स्टेडियम में पहले दर्शक क्षमता 54 हजार थी मगर पुर्निर्माण के बाद इसमें 110,000 दर्शक एक साथ मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। सोमवार को इस स्टेडियम का उद्घाटन होने जा रहा है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुख्य अतिथि बनाए गए हैं।

50 एकड़ की जमीन दान करके बना था स्टेडियम

गुजरात का मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम जिसे सरदार पटेल स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। पहली बार इसका निर्माण 1982 में हुआ था, तत्कालीन गुजरात सरकार ने तब 50 एकड़ जमीन दान करके इस स्टेडियम को बनाने की इजाजत दी थी। इसके एक साल बाद 1983 में पहली बार यहां कोई इंटरनेशनल मैच खेला गया। तब से लेकर अब तक इस मैदान में कुल 12 टेस्ट और 24 वनडे मैच खेले गए। यहां आखिरी मुकाबला 2014 में भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेला गया था, उसके बाद इसे तोड़ दिया गया।

पाकिस्तान ने खेला था आखिरी मैच

मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम एक और वजह से जाना जाता है। यहां सिर्फ एक बार टी-20 मैच खेला गया जोकि भारत बनाम पाकिस्तान के बीच आयोजित हुआ था। ये मुकाबला साल 2012 में हुआ था जिसमें भारत को 11 रन से जीत मिली थी। हालांकि यहां मैच खेलने के बाद पाकिस्तान फिर कभी टी-20 सीरीज खेलने भारत नहीं आ पाया। बताते चलें 2013 में भारत ने पाकिस्तान के साथ एक आखिरी द्विपक्षीय सीरीज खेली थी मगर वो एकदिवसीय मुकाबला था और 2016 में एक टी-20 खेला गया जोकि टी-20 वर्ल्डकप का हिस्सा था।

गावस्कर ने पूरे किए थे 10 हजार टेस्ट रन

भारतीय क्रिकेट इतिहास पर नजर डालें तो मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में कई और यादगार मैच खेले गए। इसी मैदान पर सुनील गावस्कर ने 10 हजार टेस्ट रन पूरे किए थे। यह मैच 1986-87 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया था। इसके अलावा कपिल देव ने 1994 में इसी मैदान पर रिचर्ड हेडली का हाईएस्ट विकेट टेकिंग का रिकॉर्ड भी तोड़ा था। यह मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला गया था।

सचिन ने छुआ था 18 हजार का आंकड़ा

अहमदाबाद के इस मशहूर क्रिकेट ग्राउंड से सचिन तेंदुलकर की यादें भी जुड़ी हैं। सचिन ने यहां पहली टेस्ट डबल सेंचुरी लगाई थी। यह मुकाबला 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया। इसके अलावा तेंदुलकर ने इसी मैदान पर वनडे में 18,000 रन का आंकड़ा छुआ था। ये मैच 2011 वर्ल्डकप का क्वॉर्टर फाइनल था जोकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari