- इलाज के दौरान मासूम की मौत, मां भर्ती

- ससुर ने दामाद के विरुद्ध लिखाया दहेज के लिए जलाने का मुकदमा

BARABANKI : सतरिख थाना क्षेत्र के रामपुर जोगा गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपने आठ माह के मासूम बच्चे व पत्नी को ¨जदा जला दिया। बेटे की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से झुलसी मां को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया है। बचाने के चक्कर में सास-ससुर भी झुलस गए। पति के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया गया है, लेकिन गांव में कुछ और ही चर्चा है। दबी जुबान से जो कहानी कही जा रही है उसे न तो घरवाले स्वीकार कर रहे है और न पुलिस ही।

लखनऊ से हुइर् थी शादी

रामपुर जोगा निवासी गया प्रसाद के पुत्र ¨रकू यादव की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व बेलहा गोमतीनगर लखनऊ निवासी रामचंदर की पुत्री ¨रकी यादव से हुई थी। आठ माह पूर्व ¨रकी ने पुत्र को जन्म दिया था। मंगलवार की रात मां अपने मासूम बच्चे के साथ सोई थी। बुधवार की सुबह करीब चार बजे ¨रकी अपने दुधमुंहे समेत जलने लगी। शोरगुल पर सास-ससुर बचाने के लिए दौड़े। तब तक बेड, बिस्तर आधा जल चुका था। ¨रकी व बच्चा गंभीर रूप से झुलस चुके थे। आग पर काबू पाने के दौरान सास-ससुर भी झुलस गए। गंभीर हालत में ¨रकी व उसके बच्चे को इलाज के लिए लखनऊ पहुंचाया गया जहां मासूम की मौत हो गई। ¨रकी के पिता रामचंदर का आरोप है कि दहेज के लिए ससुरालीजनों ने उसकी पुत्री व नाती को मिट्टी तेल डालकर ¨जदा जला दिया। पुत्री तो बच गई लेकिन नाती को नहीं बचाया जा सका.रामचंदर की तहरीर पर पुलिस ने पति ¨रकू यादव के विरुद्ध दहेज के लिए जला देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वारदात के बाद आरोपी फरार है।

'प्रथम ²ष्टया मामला स्वयं जलाने का प्रतीत हो रहा है लेकिन जो तहरीर मिली थी उस पर मुकदमा लिखा गया है.'

- विशाल विक्रम सिंह

सीओ सदर, बाराबंकी

Posted By: Inextlive