कहानी पूरी फिल्मी है पर एकदम सच्ची है। 15 साल पहले एक मां बेटा जुदा हो गए और फेसबुक पेज पर पड़ी बेटे की बचपन की फोटो से मां ने बेटे को पहचाना और फिर वे मिल गए।

ऐसा ही कुछ हुआ कैलिफोर्निया की होप हालैंड के साथ। 15 साल पहले उनके एक्स हसबेंड ने उनके तीन साल के बेटे को किडनैप कर लिया और गायब हो गए। होप अपने बेटे से मिलने की आस 15 साल तक अपने दिल में छुपाए रहीं और एक दिन जब वो सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर कुछ देख रही थीं अचानक उन्हें अपने बेटे जोनाथन की तस्वीर दिख गयी जो उसके बचपन की थी। फिर क्या था उन्होंने उसे क्लिक किया और सारे डिटेल निकाले। इसके बाद उन्होंने उससे कांटेक्ट किया, फिर फोन पर बात की और उसके बाद दोनों असल में मिले। इस चमत्कार ने दोनों को खुशी के आंसुओं में डुबो दिया। 

इस बारे में इन दिनों मैक्सिको में रह रहे जोनाथन ने बताया कि उसने अपने बचपन की नहाते समय खींची गयी तस्वीर अपने फेसबुक पेज पर इसी उम्मीद से डाली थी कि शायद उसका भाई या मां ये तस्वीर देख ले और उसे पहचान कर कांटेक्ट करने की कोशिश करे। वाकई में ऐसा ही हो गया। होप ने बताया कि वे फेसबुक पर एक वेबिनार के लिए साइन अप कर रहीं थीं जब उन्होंने दो छोटे लड़कों की तस्वीर देखी। वो हैरान रह गयी और उसे तुरंत पहचान लिया क्योंकि वो उनकी ही खींची हुई फोटो थी। इसके बाद उन्होंने उसी फोटो को देख रहे शख्स को मैसेज किया और उसकी मदद से जोनाथन के बारे में जानकारी लेकर उससे संपर्क किया और फाइनली वे मिल गए। जोनाथन का कहना है कि अपना हाई स्कूल पूरा करने के बाद वो वापस मां के पास कैलिफोर्निया आने की योजना बना रहा है।

Hindi News from Bizarre News Desk

Posted By: Molly Seth