-मदर को गिफ्ट दे मनाया मदर्स डे

-बच्चों ने सुबह-सुबह कहां हैप्पी मदर्स डे मां

DEHRADUN: तू कितनी भोली है., तू कितनी सच्ची है, ओ मां., ओ मां, ममता की मूरत मां के लिए देहरादून में मदर्स डे मनाया गया। जहां एक ओर यंगस्टर्स ने शनिवार की रात बारह बजते ही मां को हैप्पी मदर्स डे कहा तो वहीं छोटे बच्चों से लेकर टीन एजर्स ने सुबह-सुबह मां को वंदन-अभिनंदन किया। प्रॉमिस की कि आपको सदा खुश रखेंगे। कभी भी दिल नहीं दुखाएंगे।

गिफ्ट दिया बच्चों ने

किसी ने मां को गिफ्ट दिया तो किसी ने मदर की मन पसंद स्वीट डिश खिलाई। अंदजा भले ही अलग-अलग था लेकिन, भावना सभी की एक समान थी।

ज्यादातर ने दिया सप्राइज गिफ्ट

इंदिरेश हॉस्पिटल के पास रहने वाली बीना की बेटी एनी ने मां के लिए मार्केट से सरप्राइज गिफ्ट देकर हैप्पी मदर्स डे बोला। वहीं, एक्शन ऑन बर्थ डिफेक्ट प्रोजेक्ट से जुड़ीं पार्वती पाण्डे की बेटी निशा और बेटे सौरभ ने भी अपनी मदर को गिफ्ट दिया।

आधी रात बाद बोलीं हैप्पी मदर डे

पेशे से चिकित्सक और बसंत विहार स्थित आशीर्वाद एन्कलेव निवासी डॉ। श्रुति कुमार की बेटी कृति ने शनिवार आधी रात के बाद जैसे ही घड़ी की सुई ने बारह बजा दी तो श्रुति ने अपनी मदर को ग्रीटिंग कार्ड देकर हैप्पी मदर्स डे बोला।

वर्जन

बच्चों ने मदर्स डे पर हैप्पी मदर्स डे बोलकर विश किया। इसके साथ ही कहा कि आज से आपको खुश रखेंगे।

पार्वती पाण्डे

आधी रात के बाद बेटी ने मदर्स डे विश किया। एक ग्रीटिंग कार्ड देकर उसने फेरी की कहानी भी शेयर की।

डॉ। श्रुति कुमार

बिटिया ने मदर्स डे के अवसर पर एक सप्राइज गिफ्ट मुझे दिया। बेटी का दिया गिफ्ट बहुत प्यारा है।

बीना

दोनों बेटों ने मुझे हैप्पी मदर्स डे बोला। मेरी मन पसंद स्वीट डिश खिलाई। यह सब उन्होंने बिना प्लान के किया।

कुलजीत

आजकल के बच्चे बहुत स्मार्ट हैं। मेरे बच्चे ने मदर्स डे के मौके पर सुबह-सुबह ही हैप्पी मदर्स डे बोल दिया था।

वंदना

मदर से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं है। हमने मदर्स डे को सेलिब्रेट किया और मां को गिफ्ट दिया।

एनी

Posted By: Inextlive