-बच्चों ने मां के लिए बनाए कार्ड, माताओं ने भी अपने हुनर से किया अचंभित

ALLAHABAD: हालांकि मदर्स डे आने वाले 13 मई को पड़ रहा है, लेकिन स्कूलों गर्मी की छुट्टियां इसके पहले ही शुरू होने की स्थिति में कई स्कूलों ने अभी से सेलीब्रेट करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में कई स्कूलों में मंगलवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया गया। इस दौरान बच्चों ने मां के प्रति आभार प्रकट किया। इलाहाबाद पब्लिक स्कूल चौफटका में हुए आयोजन में स्टूडेंट्स के बीच कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता हुई। कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के बच्चों ने प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट किया। टीचर्स ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। आखिर में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रिंसिपल अमिता मिश्रा ने बच्चों द्वारा तैयार कार्ड की जमकर तारीफ की।

खेलों में मदर्स ने दिखाया हुनर

श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल, नारायण आश्रम में मंगलवार को मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्लास 8 से लेकर 10वीं तक के स्टूडेंट्स की माताओं को विशेष निमंत्रण देकर स्कूल में बुलाया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल रविंदर बिरदी ने माताओं को परिवार की धुरी बताया। कार्यक्रम में माताओं के लिए खेल का आयोजन किया गया। इसमें माताओं ने अपने हुनर से सभी को हैरान कर दिया। टीचर्स ने भी माताओं का जमकर उत्साह बढ़ाया। संचालन एक्टिविटी इंचार्ज प्रियाश्री अदावत व अन्य टीचर्स ने किया।

Posted By: Inextlive