मोती लाल नेहरू Medical college में भावी Doctors को दिलाई voting की शपथ

ALLAHABAD: जनतंत्र के उत्सव में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए बुधवार को जिला प्रशासन व बिग एफएम की ओर से मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में मेडिकल स्टूडेंट्स को चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। मतदाता जागरूकता पर मेडिकल के स्टूडेंट्स ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। इस नाटक के जरिए लोगों को अच्छी सरकार बनाने के लिए मताधिकार के महत्व को समझाने की कोशिश की गई। इस नाटक के बाद मेडिकल स्टूडेंट्स व कॉलेज के स्टॉफ को मतदान करने लिए शपथ दिलाई गई। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। एसपी सिंह ने घोषणा की कि वोट डालने के लिए स्टूडेंट्स को दो दिन का अवकाश दिया जाएगा। अन्य प्रोफेसर्स ने भी स्टूडेंट्स को वोट डालने के जागरूक किया।

कर्मचारियों ने चलाया अभियान

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की ओर से शत प्रतिशत मतदान के लिए नागरिकों में जागरूक करने की पहल शुरू की। इसके तहत सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पर प्रतीकात्मक प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ परिवार एकत्रित होकर लोगों मतदान जनजागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर 'लोकतंत्र का भाग्य विधाता होता जागरूक मतदाता' आदि रोचक नारे लगाए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संघ के मंडल इलाहाबाद अध्यक्ष दिवाकर पांडेय, मंडल सचिव लोकेन्द्र मणि मिश्र, जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive